राजधानी देहरादून के सहस्रधारा रोड स्थित एक घर में मजार बनी होने की सूचना पर विवाद खड़ा हो गया। दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामला आइटी पार्क पुलिस चौकी पहुंचा, जहां दोनों पक्षों के बीच समझौते होने के बाद झगड़ा शांत हुआ।
रविवार को कुछ हिंदू संगठनों को सूचना मिली कि सहस्रधारा रोड स्थित एक हिंदू व्यक्ति के घर पर मजार बनी हुई है। इस पर वहां बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक दोनों पक्षों में बहस होती रही। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस चौकी आइटी पार्क को मिली। दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद मामला शांत हुआ
चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने दोनों पक्षों को बुलाया और बारी-बारी से दोनों पक्षों की बात सुनी। चौकी प्रभारी ने बताया कि हिंदू संगठनों को लगा कि मामला जबरन धर्म परिवर्तन से जुड़ा है, इसलिए उन्होंने हंगामा किया। बाद में दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद मामला शांत हुआ।
हिंदू संगठनों के लोग जब घर पर पहुंचे तो पहले से ही वहां बैठे लोगों के साथ उनकी बहस हो गई। इसी बीच किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। तुरंत पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया।
जिस पक्ष की ओर से अपने घर पर मजार बनाई है, उनका कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन पर मजार बनाई है, इसलिए इस पर किसी को एतराज नहीं होना चाहिए।