30.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

Uttarakhand: राज्य में वाहनों के किराया दर को लेकर एक-दो दिन में होगा फैसला

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

हाल ही में बुधवार को हुई वाहनों के किराए दर की बैठक को लेकर राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक में इसकी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया था। जिसके चलते उत्तराखंड में निजी बस, रोडवेज बस, ट्रक, ऑटो, विक्रम, सिटी बस, ई-रिक्शा, एंबुलेंस जैसे वाहनों के किराए में बढ़ोतरी पर अभी एक-दो दिन में फैसला होगा। यही नहीं परिवहन मुख्यालय में हुई एसटीए बैठक ने चारधाम यात्रा मार्गों सहित सभी स्थानों पर यात्री एवं माल वाहनों के किराए में भी 15 फीसदी तक बढ़ोतरी पर सहमति बनी हुई थी।

अभी राज्य में बैठक में सिटी बस यूनियन ने मांग की थी कि इलेक्ट्रिक बसों का किराया बढ़ाया जाए ताकि लोग सिटी बसों का भी चयन कर सकें। साथ ही यह भी तय किया गया था कि हर छह माह में किराए के दर को लेकर समीक्षा की जाएगी। वहीं, रोडवेज बसों के लिए भी राज्य परिवहन द्वारा तय किया गया है की निर्धारित के मुकाबले किराया 20 प्रतिशत तक अधिक वसूल किया जा सकता हैं।

इसके साथ परिवहन सचिव एवं परिवहन आयुक्त, अरविंद सिंह ह्यांकी का कहना है की बुधवार को हुई बैठक में अभी मिनट्स तैयार नहीं हो पाए हैं जिस कारण किराए को लेकर फैसला अभी टाला गया है। फाइल आने के बाद मुख्यमंत्री के अनुमोदन को जाएगी। इसके बाद एक-दो दिन में वाहनो के किराए की नई दरें जारी कर दी जाएंगी। सभी तरह के वाहनों के किराए पर निर्णय बृहस्पतिवार को नहीं हो पाया था जिसके चलते अब एक-दो दिन में किराए की दरें जारी की जाएंगी। उधर, बैठक के तुरंत बाद सरकार ने रणबीर सिंह को परिवहन आयुक्त के पद से भी हटा दिया था। जिसके बाद यह जिम्मेदारी अरविंद सिंह ह्यांकी को सौंपी गई थी।

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This