राज्य के युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। राज्य के होनहार युवाओं की सफलताओं की खबरें आए दिन हमारे सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है। जहां बाडे़छीना निवासी एक युवक ने नीट परीक्षा क्वालीफाई कर ली है।
जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से ग्राम चनोली निवासी मनीष चम्याल की, जिन्होंने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। मनीष की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना विकासखण्ड के चनोली गांव निवासी मनीष चम्याल ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उन्हें समूचे प्रदेश में 439 वीं रैंक हासिल हुई है। जिसके आधार पर उन्हें श्रीनगर मेडिकल कालेज में दाखिला मिला है। सबसे खास बात तो यह है कि इस परीक्षा में उनकी बहन दिव्या चम्याल ने भी नीट में 528 अंक प्राप्त किए है।
बता दें कि मनीष के पिता किशन चम्याल जहां हल्द्वानी में एक दुकान चलाते है वहीं उनकी माता एक कुशल गृहिणी है। अपने बच्चों की इस उपलब्धि से माता-पिता की खुशियां देखते ही बन रही है और उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।