25.2 C
Dehradun
Saturday, September 30, 2023

UTTARAKAND: तमंचे के साथ हीरो गिरी दिखाना पड़ गया भारी, पुलिस ने किया कैद

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

Haridwar: हाल ही में सिड़कुल में रहने वाले आजाद नाम के व्यक्ति को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में कर लिया है। बताया जारा है की आजाद नाम का यह शख्स जवानी के जूनून में सरे-आम तमंचा लेकर उड़ रहा था। आपको बता दे की भारत में सभी देश-प्रेमियों के बीच आजाद एक बेहद ही सम्मानित किया जाने वाला नाम है जिसके चलते सिड़कुल निवासी आजाद ने नाम डुबाने वाला काम तब किया जब उसने हीरो गिरी दिखाते हुए अपनी पल्सर पर तमंचा रखकर गाड़ी चलाते हुए एक वीडियो शूट किया और सोशल साइट्स पर पोस्ट कर दिया। बिना ये जाने कि ये स्टंट खुद के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला साबित होगा।

साथ ही आजाद ने यह विडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वैसे ही तुरंत सिड़कुल पुलिस ने उस को कैद कर मुकदमा दर्ज कर लिया। आगे भविष्य की लीला तो प्रभु ही जाने किन्तु वर्तमान हालात ये है कि आजाद अब पुलिस की गिरफ्त में है। साथ ही पुलिस ने वो पल्सर भी जब्त कर ली है जिसमे आजाद हीरो गिरी करता नजर आ रहा था। और हालात अभी कुछ ऐसे है की अब वह पल्सर अवस्था में थाने में खड़ी है और वो हीरोगिरी वाला तमंचा सील किया जा चुका है।

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This