Headline
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस
उत्तराखंड के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में CM धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ
उत्तराखंड में निर्माणाधीन टनल धंसने से बड़ा हादसा, सुरंग में 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मशहूर टूरिस्ट स्पॉट पर हादसा, अचानक टूट गया कांच का ब्रिज, 30 फीट नीचे गिरकर पर्यटक की मौत
81000 सैलरी की बिना परीक्षा मिल रही है नौकरी! 12वीं पास तुरंत करें आवेदन
देश के सबसे शिक्षित राज्य में चपरासी की नौकरी के लिए कतार में लगे इंजीनियर, दे रहे साइकिल चलाने का टेस्ट
Uttarakhand: पहली बार घर-घर किया गया विशेष सर्वे, प्रदेश से दो लाख मतदाता गायब, नोटिस जारी
Uttarakhand: धामी सरकार का एलान, राज्य स्थापना दिवस तक हर व्यक्ति को मिलेगा आयुष्मान कवच

Turkey Earthquake: उत्तराखंड का युवक भूकंप के बाद से तुर्की में लापता Missing Vijay Kumar Gaur

बीते छः फरवरी को तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप से समूची दुनिया में शोक की लहर छाई हुई है। इस प्राकृतिक आपदा ने जहां एक ओर तीन हजार से अधिक लोगों को काल का ग्रास बना दिया वहीं हजारों लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक इनमें 10 भारतीय भी शामिल हैं। जिनमें से एक उत्तराखण्ड का भी रहने वाला है। जी हां… राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र के रहने वाले विजय कुमार गौड़ भूकंप के बाद से लापता बताए जा रहे हैं। परिजनों के मुताबिक वह 22 जनवरी को कंपनी के काम से तुर्की गया था। उनका कहना है कि जिस होटल में विजय रूका हुआ था भूकंप से उसकी इमारत भी ध्वस्त हो गई है। ऐसे में विजय से कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। उनका कहना है कि विजय के मोबाइल पर घंटी तो जा रही है परन्तु कोई जबाव नहीं मिल रहा है। उन्होंने तुर्की स्थित भारतीय दूतावास में भी संपर्क साधा लेकिन विजय के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम दकसुण निवासी विजय कुमार गौड़ बेंगलुरू की ऑक्सीप्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत हैं। बताया गया है कि वर्तमान में विजय का परिवार नेगी चौक कोटद्वार में रहता है। विजय के बड़े भाई अरूण के मुताबिक 22 जनवरी को कंपनी के काम से तुर्की गया विजय अवसर नामक होटल में रूका था। उनका कहना है कि छह फरवरी की सुबह 4:00 बजे आए भूकंप में उक्त होटल ध्वस्त हो गया है। उन्हें समाचार के माध्यम से इसकी सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने विजय से संपर्क करने की काफी कोशिश की परंतु कोई सफलता नहीं मिली।

अरूण ने बताया कि विजय के लापता होने की खबर से जहां उसकी पत्नी पिंकी बेसुध है वहीं अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। विजय का छः वर्ष का एक मासूम बेटा भी है। अरूण ने कोटद्वार तहसील में विजय के लापता होने की लिखित सूचना देते हुए बताया है कि विजय से परिजनों की आखिरी बार बात 5 फरवरी को हुई थी। उन्होंने एसडीएम कोटद्वार प्रमोद कुमार, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर उनके भाई को खोजने में मदद करने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top