
लक्सर – राज्य सरकार पर कोरोना को हव्वा बनाकर व्यापारियों को बर्बाद करने का इलज़ाम लगाते हुए आज मुख्य बाज़ार के व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानों के बाहर खड़े होकर थालियाँ बजाई. उनका कहना था की सरकार कोरोना का हव्वा दिखाकर पूरे देश के व्यापारियों को कंगाली की कगार तक पहुंचाने का काम कर रही है।
देखें विडियो -:
कोरोना काल में किराना, फल, सब्जी, डेयरी की दुकानों के अलावा मेडिकल स्टोर खुल रहे हैं। जबकि दूसरे कामधंधों से जुड़े व्यापारी कर्फ्यू में ढील दिए जाने की मांग कर रहे हैं। पर सोमवार को सरकार की तरफ से जारी नए आदेश में भी छूट नहीं दी गई है।
इससे नाराज व्यापारियों ने मंगलवार शाम चार बजे सरकार का नींद से जगाने के लिए लक्सर में अपनी दुकानों के सामने खड़े होकर थालियां बजाई। व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि सरकार ने जो कोरोना कर्फ्यू लागू कर रखा है। संक्रमण रोकने में उससे कोई लाभ नहीं हो रहा है। तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि राशन की दुकानें, बैंकों के सामने लाइन पर सरकार कुछ नहीं कर रही। सिर्फ व्यापारियों पर ही चाबुक चलाना गलत है।