दिल्ली व एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण भी काफी पर्यटक नैनीताल का रुख कर रहे हैं। सरोवर नगरी नैनीताल रविवार को वीकेंड पर फिर पर्यटकों से गुलजार रही। रविवार को रोप वे में 698, चिड़ियाघर में 889, बॉटनिकल गार्डन में 769, वाटरफॉल में 770 और केव गार्डन में करीब 750 पर्यटक घूमने पहुंचे।
नोएडा से नैनीताल घूमने पहुंची सैफली महरोत्रा का कहना है कि मैदानी क्षेत्रों में पराली जलाने व दिवाली कि आतिशबाजी के बाद से दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा समेत अन्य क्षेत्रों में हवा बेहद खराब हो गई है। जिससे बचने नैनीताल घूमने आई हैं। पहाड़ों में हवा एक दम साफ बनी है।
दिवाली के बाद नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ से पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं। पर्यटकों ने नैनी झील में नौकायन का लुत्फ भी उठाया। वहीं पर्यटक भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल और कैंची धाम पहुंचे। डांट स्थित पार्किंग फुल होने से लोगों ने वाहन सड़क किनारे खड़े कर दिए, जिससे जाम की स्थिति बनी रही।
शनिवार एवं रविवार के चलते पर्यटक भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल व अन्य जगहों का दीदार करने पहुंचे। डांट स्थित पार्किंग फुल होने से लोगों ने वाहन सड़क किनारे खड़े कर दिए, जिससे जाम की स्थिति बनी रही। सैलानियों ने नौकायन के साथ वॉटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाया।