20.9 C
Dehradun
Tuesday, September 26, 2023

मकान के मलबे में दबने से आठ दिन के बच्चे समेत तीन की हुई मौत

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

उत्तराखंड कि राजधानी देहरादून में बारिश का कहर आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। देहरादून में इस बार मानसून जमकर लोगो पर बरसी है जिस कारण भारी बारिश और बाढ़ के हालातों ने लोगों की मुश्किले बढ़ा दी है। इसी बिच देहरादून से दिल देहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल देहरादून में भारी बारिश के कारण मकान ढहने की ख़बरें सामने आ रही है। ऐसा ही कुछ हादसा राजपुर क्षेत्र काठ बंगला बस्ती में आवास ढहने से हुआ है जहा आठ दिन के बच्‍चे सहित तीन लोग मलबे में दबे गए। यह हादसा करीब सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण हुआ जिसके बाद लगभग सुबह चार बजे मकान ढह गया। चिंता की बात यह है कि मरने वाले में 8 दिन का एक मासूम भी शामिल है।

साथ की खबरों के अनुसार मौसम विभाग केंद्र के भारी बारिश के अलर्ट के बीच बादलों ने देहरादून में फिर कहर बरपाया है जिस कारण लगातार ऐसी दिल देहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां राजपुर रोड के काठ बंगला इलाके में मकान ढह गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद तीनों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं देर रात हुई बारिश से काठ बंगला बस्‍ती में कुछ और मकानों ढहने की सूचना भी सामने आई है। देहरादून में आई इस आसमानी आफत को लेकर जैसी ही सूचना मिली प्रशान और राहत टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही फॉरन मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया। वहीं इस मलबे में दबे तीनों शवों को भीमे राहत टीम बाहर निकाल में लग गयी। घंटो कि मेहनत के बीच राहत बचाव दल ने आठ दिन के मासूम समेत तीनों शवों को बाहर निकालने में सफलता पाई।

सूत्रों से मिली खभर के अनुसार बताया जा रहा है कि, राहत बचाव दल की ओर से मलबे को हटाने का काम अभी जारी है। वहीं जिलाधिकारी सोनिका ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तीनों शवों के पोस्‍टमॉर्टम करने के निर्देश दिए हैं। देहरादून में भारी बारिश के चलते हुए इस दर्दनाक हादसे में जिन तीन लोगों ने जान गंवाई हैं उनकी पहचान संगीता पत्नी दिनेश उम्र 22 वर्ष, लक्ष्मी दिनेश की बहन उम्र 28 वर्ष और दिनेश के आठ दिन के बच्चे के रूप में सामने आई है।

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This