23.8 C
Dehradun
Thursday, June 8, 2023

इन जुड़वा बच्चों ने दुनिया में आने के लिए किया सबसे लंबा इंतजार, 30 साल तक बने रहे भ्रूण

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

इंसान का जन्म लेना बड़ा सिंपल है. स्पर्म और ओवा मिलते हैं, मां के गर्भ में भ्रूण बनता है, 9 महीने भ्रूण गर्भ में ही रहता है और इसके बाद बच्चे का जन्म होता है. लेकिन विज्ञान ने इस प्रोसेस में थोड़ी फेर-बदल करके, भ्रण से जन्म लेने के बीच के अंतराल को बढ़ा दिया है. इसी वजह से दो जुड़वा बच्चों को जन्म लेने में 30 साल से भी ज्यादा का समय लग गया.

इस बात को ज्यादा कॉम्प्लेक्स नहीं बनाते हैं और आपको दुनिया के अनोखे जुड़ावां बच्चों के बारे में बताते हैं. जुड़वा बच्चे लिडिया और टिमोथी रिजवे (Lydia and Timothy Ridgeway) का जन्म 31 अक्टूबर 2022 को हुआ. लेकिन ये केस सामान्य जुड़वा बच्चों का केस नहीं था. असल में इनके भ्रूण पिछले 30 सालों से भी ज्यादा समय से फ्रीज़ थे. यानी पिछले 30 सालों से ये बच्चे भ्रूण अवस्था में ही थे, लेकिन जन्म अब हुआ है. ये कैसे संभव हो सकता है. इसके बारे में आगे बताते हैं. फिलहाल, आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, ये अब तक के सबसे लंबे समय तक जमे हुए भ्रूण थे, जिनका जन्म हो सका.

22 अप्रैल 1992 को एक अज्ञात विवाहित जोड़े के लिए, इन विट्रो फ़र्टिलाइज़ेशन (IVF) की मदद से ये भ्रूण बनाए गए थे. इन्हें तब से लिक्विड नाइट्रोजन में -196 डिग्री सेल्सियस पर सुरक्षित रखा गया था. आपको बता दें कि IVF की मदद से कई भ्रूण बनाए जा सकते हैं, जिन्हें बाद में उन लोगों को दिया जा सकता है जिनके बच्चे नहीं हैं. IVF की मदद से बने भ्रूणों को नॉक्सविले, टेनेसी में नेशनल एम्ब्रियो डोनेशन सेंटर को दान कर दिया गया था. अब दशकों बाद, इन्हें पोर्टलैंड के राहेल और फिलिप रिजवे को दे दिया गया.

दिलचस्प बात ये है कि जब इन भ्रूण को पहली बार जमाया गया था, तब इन बच्चों के पिता फिलिप की उम्र महज 5 साल थी. फिलिप और उनकी पत्नी राहेल के पहले से ही चार बच्चे हैं, जो सभी 10 साल से कम उम्र के हैं.

- Advertisement -
अनियंत्रित दर्शक अक्सर पत्रकारों के काम में बाधा डालकर उनके काम में बाधा डालते हैं, लेकिन एक अमेरिकी खेल...

Latest News

More Articles Like This