31.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

Dehradun News: रेस्टोरेंट में खाना खाने आए युवकों ने बिल्डिंग में की तोड़फोड़

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद कुछ युवकों ने बिल्डिंग में तोड़फोड़ की। इस तोड़फोड़ से लिफ्ट के सेंसरों को नुकसान पहुंच गया। जब रेस्टोरेंट संचालक ने खर्च मांगा तो इन युवकों ने पहले तो आश्वासन दिया फिर बाद में इन्कार कर दिया। इसके बाद भी पैसे मांगे गए तो युवकों की मां ने धमकी दे दी।

मामले में रायपुर पुलिस ने मुदकमा दर्ज किया है। एसओ रायपुर मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि गीता बिष्ट निवासी मोहकमपुर, रिंग रोड पर छह नंबर पुलिया के पास रेस्टोरेंट चलाती हैं। आरोप है कि 21 नवंबर को गौरव पाल निवासी जैन प्लाट, साहिल खान निवासी एमडीडीए कॉलोनी, पारस दुसेजा निवासी बल्लूपुर चौक और नॉडी खान निवासी भगत सिंह कॉलोनी खाना खाने आए। जाते वक्त इन्होंने लिफ्ट में तोड़फोड़ की।

इस पर युवकों को वहीं रोक लिया गया। आरोप है कि इस दौरान गौरव और मौके पर पहुंची उसकी मां बीना रावत ने नुकसान की भरपाई की बात की। रेस्टोरेंट संचालक का कहना है कि नुकसान के रूप उन्होंने कांप्लेक्स मालिक को 49 हजार रुपये का भुगतान किया। अब यह रकम आरोपियों से मांगी जा रही है तो वह धमकी दे रहे हैं।

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This