14.7 C
Dehradun
Saturday, April 1, 2023

ड्राइवर ने बेटे की तस्वीर ऐसी जगह की चस्पा कि IAS अधिकारी भी देख करने लगा सैल्यूट

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

Viral Photo: अक्सर लोग घर, ऑफिस या कहीं जाने के लिए अपने वाहनों को इतनी तेजी में लेकर जाते हैं, कि वे लोग कई बार हादसों को शिकार हो जाते हैं. वहीं, कई बार हाद’से इतने खत’रनाक होते हैं कि लोग अपनी जान गंवा देते हैं. इससे सबसे ज्यादा परेशानी उनको घरवालों को होती है और घर में सबसे ज्यादा अकेला उस इंसान का बच्चा और पत्नी हो जाती है.

इधर, एक शख्स की कार के स्पीडोमीटर की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, उस व्यक्ति का कहना है कि उसे अपनी स्पीडोमीटर को देखते ही अपने बच्चे की याद आ जाती है.

वायरल हो रहे इस फोटो को एक आईएएस अधिकारी ने अपने ट्विवर पर अपलोड की है, जिनका नाम जी पी उपाध्याय (IAS G P Upadhyay) है. वर्तमान में आईएएस जीपी उपाध्याय सिक्किम सरकार में कैबिनेट सचिव के पद पर तैनात हैं. वह अक्सर कुछ ऐसी ही तस्वीरें सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर सांझा करते रहते हैं. यह फोटो भी जी पी उपाध्याय ने लोगों के साथ शेयर की है, जिसमें उन्होंने कैप्शन भी लिखा है.

दरअसल, यह एक गाड़ी के स्पीडोमीटर की फोटो है, जिस पर एक एक ड्राइवर ने 100 की जगह अपने बेटे की एक फोटो लगाई हुई है, ताकि उसे गाड़ी चलाते हुए याद रहे कि मुझे ज्यादा स्पीड में गाड़ी नहीं चलानी है क्योंकि उसका बेटा घर पर उसका इंतजार कर रहा है.

- Advertisement -

इस फोटो को डालते हुए आईएएस अधिकारी जी पी उपाध्याय ने कैप्शन देते हुए लिखा है कि एक ड्राइवर ने स्पीडोमीटर पर 100 की जगह अपने बेटे की तस्वीर लगा दी, ताकि उसे याद रहे कि उसका बेटा घर पर उसका इंतजार कर रहा है. आईएएस ने इसे एक शानदार पहल बताया है.

बता दें कि इससे पहले भी आईएएस जी पी उपाध्याय का ट्वीट पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक कामयाब पुरुष के पीछे किसी औरत का हाथ नहीं, बल्कि पापा की बेल्ट और मम्मी की झाड़ू होती है.

- Advertisement -
जी 20 में शामिल होने विदेशी डेलीगेट्स पंतनगर एयरपोर्ट से ताज रिसोर्ट में बस से पहुँचे।जहाँ संस्कृति विभाग की...

Latest News

More Articles Like This