30.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

सोशल मीडिया पर हुआ प्यार फिर शादी, सुहागरात को पत्नी निकली किन्नर

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

हरिद्वार – सोशल मीडिया पर अनजाने लोगो से प्यार और उसके बाद धोखा खाने के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन एक अजीबो गरीब किस्सा हरिद्वार में सामने आया. जहाँ सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई, दोस्ती प्यार में बदली और प्यार के बाद शादी लेकिन शादी के बाद सुहागरात को ही दुल्हे के होश फाख्ता हो गये जब उसके सामने सच्चाई खुलकर सामने आई.

मामला हरिद्वार के लक्सर कलक्सर का है जहाँ सोशल मीडिया पर प्यार के बाद शादी करना के युवक को भारी पड़ा। शादी के बाद पता चला कि उसने लड़की समझकर जिससे शादी की है, वह थर्ड जेंडर (किन्नर) है। आरोप है कि शादी तोड़ने के बदले वह युवक से लाखों की रकम मांग रहा है। लक्सर में रायसी चौकी के गांव के युवक का सोशल मीडिया पर एकाउंट है। काफी पहले युवती के नाम वाले एक एकाउंट से उसके पास फ्रेंडशिप का मैसेज आया।

युवक ने मैसेज स्वीकार कर लिया। इसके बाद उनमें फोन पर बातें होने लगी। युवती ने बताया कि वह हरियाणा के हिसार शहर से है। बाद में दोनों के बीच प्यार हुआ और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। पूरी तैयारी होने पर युवती लक्सर आ गई और नगर के मंदिर में युवक से शादी कर ली।

- Advertisement -

शादी के बाद युवक पत्नी को गांव में अपने घर ले गया। इसके बाद पता चला कि जिसे वह ब्याह कर लाया है, वो लड़की नहीं थर्ड जेंडर (किन्नर) है। आरोप है कि आरोपी शादी तोड़ने के बदले युवक से पांच लाख रुपये मांग रहा है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि युवक ने मौखिक जानकारी दी है। तहरीर मिलेगी, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This