20.9 C
Dehradun
Tuesday, September 26, 2023

निजी स्कूलों की बस के भी रेट हुए हाई , फीस में हुई 15 से 20 फीसदी बढोत्तरी

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

हर तरफ बढ़ रही महंगाई और तमाम चीजों के दाम के बाद अब हल्द्वानी में निजी स्कूलों की बसों की फीस मे भी बढ़ोतरी हो गई है। अब तक पेट्रोल-डीजल, गैस सिलिंडर, सब्जी-दालो के दाम से ही आम जनता बहुत परेशान थी और अब ऐसी महंगाई में बच्चो की पढाई में भी महंगाई होती हुई सामने आ रही है। बता दें कि स्कूलों ने बस फीस में 15 से 20% तक बढ़ा दिया है। एक तरफ बच्चो के अभिभावकों को ये स्कूलों की एक और मनमानी लग रही है तो वहीं स्कूलों को इसके पीछे डीजल-पेट्रोल और तमाम समस्याओं के कारण नजर आ रहे हैं।

अर्थात अब आपको बसों की सुविधा के लिए अब आपको पहले के मुकाबले 25 से 30 रुपए प्रती किमी एक्स्ट्रा रुपए देने होंगे। एक तरफ परिजनों का गुस्सा स्कूलों पर उमड़ता हुआ कह रहा है कि वह स्कूलों के इस फैसले से बिलकुल भी सहमत नहीं है और इसे स्कूल पक्ष की मनमानी बता रहे है परन्तु स्कूलों का कहना है कि जिस प्रकार आम आदमी के लिए पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है ठीक वैसे ही स्कूल बसों के लिए भी पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। हर पहलू को जानने, जांचने और परखने के बाद अब स्कूल बसों और अन्य वाहनों के किराए में न्यूनतम 250 रुपये से 500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। स्कूल प्रबंधकों ने ना सिर्फ डीजल-पेट्रोल और फिटनेस-मेंटेनेंस बल्कि टायरों के बढ़े दामों का भी जिक्र किया है। उनका कहना है कि बसों को प्रतिदिन सड़कों पर खूब दौड़ना पड़ता है। इसलिए समय पर टायर बदलना भी जरूरी हो जाता है।

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This