30.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

अब होगा दो घंटे में देहरादून से चंडीगढ़ का 169 किमी. तक का सफ़र तय

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

दिल्ली से देहरादून के सफ़र को कम कर आरामदायक बनाने के बाद अब प्रदेश सरकार दून से चंडीगढ़ के बीच सफर के फासले को घटाकर दो घंटे करना चाहती है। इसके लिए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने एनएचएआई के अधिकारियों को दून-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे के नए एलाइनमेंट पर कार्य करने के निर्देश दिए है। इस मार्ग के बनने से आप देहरादून से च्नादिगढ़ का 169 किमी का सफ़र सिर्फ दो घंटे में तय कर पाएंगे।

बात करे वर्तमान काल की तो हाल ही में देहरादून से वाया पोंटा साहिब चंडीगढ़ की सड़क मार्ग से दूरी करीब 169 किमी तक है जिस कारण दून से चंडीगढ़ पहुंचने में करीब तीन से साढ़े तीन घंटे का समय लगता है। पर सूत्रों के मुताबिक, नए एलाइनमेंट के अनुरूप मार्ग बनाए जाने से दून से चंडीगढ़ की दूरी न सिर्फ कम होगी बल्कि यह सफर दो घंटे में ही पूरा हो जाएगा। इसी के चलते बृहस्पतिवार को राज्य सचिवालय में हुई बैठक में मुख्य सचिव ने एनएचएआई के सचिव से इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए कहा है।

साथ ही उन्होंने एनएचएआई के तहत प्रदेश में बन रहे विभिन्न रोड प्रोजेक्ट्स की समीक्षा भी की। उन्होंने इसमें दिल्ली-देहरादून, मसूरी-पांवटा साहिब, नजीबाबाद-जसपुर, हरिद्वार- हल्द्वानी, हल्द्वानी-नगीना और देहरादून रिंग रोड सहित सहारनपुर बाइपास, खटीमा बाइपास और हरिद्वार बाइपास, गदरपुर बाइपास आदि प्रोजेक्ट्स की प्रगति को लेकर परियोजना की जानकारी ली। साथ ही बैठक में जानकारी दी गई कि देहरादून-पांवटा प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण का कार्य गतिमान है। इस प्रोजेक्ट के लिए फारेस्ट क्लीयरेंस मिल गई है।

- Advertisement -

साथ ही उनके मुताबिक जिन परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण का कार्य होना है, उनमें तेजी लाते हुए भुगतान शीघ्रता से किया जाए। उन्होंने एनएचएआई हाईवे के निकट देहरादून के आसपास लॉजिस्टिक पार्क विकसित किए जाने के भी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि लॉजिस्टिक पार्क के लिए भूमि शीघ्र चिह्नित कर कार्य प्रारंभ किया जाए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एनएचएआई से मनोज कुमार सहित अन्य संबंधित उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे।

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This