14.4 C
Dehradun
Sunday, March 26, 2023

अब दिल्ली जाने वाली बसों के ठहराव वाले ढाबे व रेस्टोरेंट से रोडवेज वसूलेगा शुल्क

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों पर आए दिन यात्री भारी मात्र में सफ़र करते है जिस कारण ठहराव के लिए ढाबों व रेस्टोरेंट को उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से अधिकृत किया है। मगर अब सरकार द्वारा बसों के ठहराव के लिए निगम की ओर से प्रति बस के ठहराव पर ढाबा या रेस्टोरेंट संचालकों से 355 रुपये शुल्क लिया जाने के आदेश जारी किये गए है। निगम महाप्रबंधक दीपक जैन ने इसके प्रति प्रदेश में आदेश जारी किए हैं।

दरअसल खबरों के अनुसार निगम ने प्रदेश में ड्राईवर व कंडक्टर को अनिवार्य रूप से बस को अधिकृत रेस्टोरेंट पर रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यदि बस को अन्य ढाबों पर रोका गया तो ड्राइवर व कंडक्टर को करीब एक हजार रुपये तक का जुर्माना भरना होगा। इसके साथ ही रेस्टोरेंट संचालक की ओर से रजिस्टर में बस के आने और जाने का समय अंकित किया जाएगा जिसके लिए सहायक महाप्रबंधक जांच दल के साथ समय-समय पर निरीक्षण करेंगे। इसमें अधिकृत रेस्टोरेंट में खाने की गुणवत्ता और दरों को भी देखा जाएगा।

साथ ही आपको बता दे कि आदेश के अनुसार रुड़की डिपो, ग्रामीण डिपो, पर्वतीय और श्रीनगर डिपो से दिल्ली जाने वाली बसों के ठहराव के लिए खतौली मुजफ्फनगर स्थित स्वामी क्वालिटी कैफे को तीन माह के लिए अधिकृत किया गया है। यानि अब रोडवेज बसों के लिए नियमित रूप से ठहराव वाले ढाबे व रेस्टोरेंट संचालकों से शुल्क अनिवार्य होगा।  इसके साथ ही रेस्टोरेंट संचालक की ओर से यात्रियों को गुणवत्ता युक्त खाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। संचालक की ओर से प्रति ट्रिप पर प्रत्येक बस का 355 रुपये शुल्क का भुगतान कंडक्टर को किया जाएगा।

- Advertisement -
राज्य में प्रतिभावान खिलाड़ियों को तरासने के लिए अब प्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस...

Latest News

More Articles Like This