Headline
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस
उत्तराखंड के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में CM धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ
उत्तराखंड में निर्माणाधीन टनल धंसने से बड़ा हादसा, सुरंग में 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मशहूर टूरिस्ट स्पॉट पर हादसा, अचानक टूट गया कांच का ब्रिज, 30 फीट नीचे गिरकर पर्यटक की मौत
81000 सैलरी की बिना परीक्षा मिल रही है नौकरी! 12वीं पास तुरंत करें आवेदन
देश के सबसे शिक्षित राज्य में चपरासी की नौकरी के लिए कतार में लगे इंजीनियर, दे रहे साइकिल चलाने का टेस्ट
Uttarakhand: पहली बार घर-घर किया गया विशेष सर्वे, प्रदेश से दो लाख मतदाता गायब, नोटिस जारी
Uttarakhand: धामी सरकार का एलान, राज्य स्थापना दिवस तक हर व्यक्ति को मिलेगा आयुष्मान कवच

भीमताल कैंपस मामले में अब तक क्या क्या हुआ?, जानिये सम्पूर्ण विवरण

आए दिन शिक्षा विभाग से उठ रहे शर्मसार कर देने वाली घटनाओं से हम सब परिचित है। मगर चिंता का विषय यहा यह है कि बावजूद इन घटनाओं के शिक्षा विभाग कि और से अबतक कोई कड़े कदम उठाए नही गए है। ऐसा ही एक मामला कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित सर जेसी बोस तकनीकी परिसर में एक प्रोफेसर पर एक पूर्व शोध छात्रा की ओर से शारीरिक शोषण का आरोप लगाया गया था। इसी के चलते बीते दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर और संबंधित विभागाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिसर में धरना प्रदर्शन कर तालाबंदी कर दी और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन भेजा था। परिसर निदेशक प्रो. पीसी कविदयाल ने एक टीम गठित कर सप्ताह भर में रिपोर्ट कुलपति को भेजने की बात कहीं थी।

इस घटना के बाद से ही लोगो ने प्रदर्शन कर प्रोफेसर के खिलाफ कारवाई की अपील कि है जिसके चलते उत्तराखंड न्यूज एक्सप्रेस की टीम ने भी भीमताल में लोगो द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को कवर करते हुए लोगो से राय ली जिसमे अधिकतर लोगो की अपील थी कि प्रोफेसर पर कड़ी कारवाई की जाए। जिसके चलते भीमताल (नैनीताल) में बृहस्पतिवार को भीमताल व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ रौतेला और पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज जोशी ने डीडीओ के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने कहा कि परिसर के शिक्षक और कर्मचारी अब जांच को प्रभावित करने के लिए संघर्ष समिति का गठन कर मंगलवार को धरना प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं ताकि जांच प्रभावित हो सके और प्रदर्शन की आवाज कम कर सकें। साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को इस मामले से अवगत कराया। उन्होंने प्रोफेसर और एचओडी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ताकि छात्रा को इसके खिलाफ न्याय मिल सके।

कैंपस में अराजकता फैलाने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग 

कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित सर जेसी बोस तकनीकी परिसर के प्रबंध अध्ययन विभाग और फार्मेसी विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक घंटे का कार्य-बहिष्कार किया। उन्होंने मंगलवार को परिसर में कुछ लोगों की ओर से अराजकता करने का आरोप लगाया और उन पर कार्रवाई की मांग की।

संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर शिक्षक-कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को एक घंटे कार्य बहिष्कार किया और काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। समिति के मीडिया प्रभारी लक्ष्मण सिंह रौतेला ने बताया कि सुबह 10 से 11 बजे तक एक घंटा शिक्षकों और कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया।

संघर्ष समिति ने विश्वविद्यालय प्रशासन से शिक्षक के विरुद्ध जांच 28 अगस्त तक पूर्ण करने की मांग की। उन्होंने मंगलवार को परिसर में हुए धरना-प्रदर्शन और अराजक घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। वहीँ कैंपस की तरफ से कहा गया की नैनीताल का डीएसबी का कर्मचारी संघ एवं कुमाऊँ यूनिवर्सिटी का कर्मचारी संघ भी भीमताल कैंपस के कर्मचारी संघ के साथ है.

अगर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो आन्दोलन और तेज़ 

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस से बात करके जानकारी देते व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ रौतेला

बृहस्पतिवार को भीमताल व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ रौतेला और पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज जोशी ने डीडीओ के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग की। कहा कि परिसर के शिक्षक और कर्मचारी अब जांच को प्रभावित करने के लिए संघर्ष समिति का गठन कर मंगलवार को धरना प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं ताकि जांच प्रभावित हो सके और प्रदर्शन की आवाज कम कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top