13.4 C
Dehradun
Friday, December 1, 2023

100 वर्षों से अधर में लटकी बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन को क्या सीएम धामी उतार पाएंगे धरातल पर?

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

देहरादून-उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस – प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गृह मंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की तथा बागेश्वर-टनकपुर रेललाइन की स्वीकृति के लिए अनुरोध भी किया. लगभग 7,000 करोड़ रुपए की यह परियोजना एक लम्बे समय से लटकी हुई है. हालाँकि इस रेल-लाइन को बिछाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा लेकिन अगर धरातल पर पसीना बहाने की मात्रा बढ़ा दी जाए तो इस रेललाइन को कागजों से निकालकर पटरी पर दौड़ाया जा सकता है.

बागेश्वर के स्थानीय नागरिकों के लिए यह खबर काफी उम्मीदों भरी हो सकती है की उनका 100 वर्ष पूर्व देखा गया सपना, युवा मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पूरा हो सकता है, इस बाबत प्रदेश के सीएम ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें अनुरोध पत्र सौंपा. यह मुलाकात इस मायने में भी काफी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकी स्वम् मुख्यमंत्री का भी पैतृक गाँव भी पिथौरागढ़ ही है जिस कारण वो उस रेललाइन की महत्तवता समझतें हैं.

- Advertisement -

आखिर क्या है यह बागेश्वर-टनकपुर रेल परियोजना ?

वक़्त आज से तक़रीबन 100 साल पीछे 1911-15 का, अंग्रेजों का शासन. तब अंग्रेजों ने बागेश्वर निवासियों को सपना दिखाया था एक रेल लाइन का जो बागेश्वर से शुरू होकर टनकपुर तक जाएगी. अंग्रेजों ने इस रेल लाइन का प्रारंभिक सर्वे भी करा लिया था लेकिन इससे पहले की कागजों से निकलकर रेल पटरी नही दौड़ सकी, देश की बागडोर देशवासियों के हाथ में आ गयी. 47 में आजादी मिलने के 60 साल बाद 2006-07 सरकार को इस रेललाइन की याद आई और सर्वे कराने के लिए टीम भेजी गयी.

हालाँकि उत्तराखंड के पृथक राज्य बनने की अवधारणा के पीछे एक कारण पहाड़ी राज्य का विकास भी था लेकिन इन बीस वर्षों में सरकारें बदलती रही और यह रेल लाइन सर्वे से आगे नही बढ़ पायी. देश की आजादी के बाद बागेश्वर के लोगों ने रेल लाइन के निर्माण की मांग उठानी शुरू कर दी थी। 80 के दशक में यह मांग परवान चढ़ी। बागेश्वर से लेकर पिथौरागढ़, चंपावत इलाके के लोग रेल लाइन निर्माण की मांग को लेकर लामबंद होने लगे। जनांदोलनों के पुरोधा बागेश्वर निवासी गुसाईं सिंह दफौटी के नेतृत्व में हुए आंदोलन ने शासकों की चूलें हिला दीं। आंदोलन ने सत्ताधारी दल के साथ ही विपक्षी दलों को भी आंदोलन का समर्थन करने के लिए मजबूर कर दिया।

बागेश्वर निवासी अरविन्द परिहार से जब उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस ने बात तो उन्होंने बताया की “नगर वासियों के लिए बागेश्वर-टनकपुर रेलवे लाइन एक सपने की तरह है, जैसे भागीरथ गंगा को स्वर्ग से धरती पर लेकर आये थे वैसे ही बागेश्वर वालो को भी ऐसे ही किसी भागीरथ की तलाश है जो इस रेल परियोजना को कागजों से निकालकर धरती पर ले आये, अरविन्द आगे बोलतें है की रोजाना हजारों लोगो का नगर से हल्द्वानी तथा टनकपुर जाना होता है, जिसमे हमारा पूरा दिन सफ़र करने में निकल जाता है तथा पहाड़ों का की यात्रा सुगम ना होने के साथ साथ काफी महंगी भी होती है, अगर धामी सरकार यह रेल चलवा देती है तो इस हम लोगो की दिनचर्या काफी आसान हो जाएगी”

हमे भागीरथ चाहिए जो कागजों से निकालकर रेल को पटरी पर चलायें – अरविन्द परिहार, बागेश्वर निवासी

जब दवाब बढ़ा तो यह रेल लाइन नेताओं के चुनावी वादों में शामिल हो गयी लेकिन वही दूसरी तरफ संघर्ष चलता रहा. वर्ष 2006-07 में रेलवे मंत्रालय ने टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का प्रारंभिक सर्वे कराया। वर्ष 2015-16 में इस परियोजना को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना में शामिल किया गया। वर्ष 2019-20 में फाइनल सर्वे कराया गया। 9 नवंबर 2020 को इज्जतनगर मंडल ने सर्वे रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी। सात महीने का समय बीत गया है लेकिन अभी तक स्वीकृति मिलने का इंतज़ार कर रही है.

क्या हैं अड़चने ?

यह रेलवे लाइन 154 किमी लम्बी होगी और इसके लिए 72 टनल बनाये जायेंगे वहीँ सबसे बड़ा टनल लगभग 5 किमी लम्बा होगा, कुल मिलाकर सभी टनलों की लम्बाई 53 किलोमीटर बैठेगी. मतलब की कुल यात्रा का एक तिहाई सफ़र सुरंगों से ही करना होगा. बागेश्वर। सर्वे के अनुसार टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन में 13 क्रॉसिंग स्टेशन और एक टर्मिनल बनाया जाएगा। क्रॉसिंग स्टेशन टनकपुर, पूर्णागिरि रोड, कालढूंगा, पोलाबन, चिनार, पंचेश्वर, कारीघात, विरकोला, नयाल, सल्यूट, जमनी, तालखोली और बागेश्वर में बनेंगे। रेल लाइन निर्माण का सर्वे एक सदी से भी पहले हो गया था। अंग्रेजों का दिखाया सपना आज तक पूरा नहीं हुआ है।

Bageshwar Tourism - Bageshwar Tour Packages
सरयू नदी किनारे बसे इस नगर को 100 वर्षों से सपने को हकीकत में बदलने की उम्मीद

इस मामले में आपका क्या कहना है क्या आपको लगता है की प्रदेश की कमान अब उन हाथों में हैं जो इस रेल परियोजना को अमली जामा पहना सकतें है अथवा पहले की तरह सपना दिखाकर मामला फिर अधर में अटक जायेगा, आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है.

मोनिस मलिक

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के लिए मोनिस मलिक का लेख 

ट्विटर पर संपर्क करें – (20) Monis Malik (@monismalikune) / Twitter

- Advertisement -
उत्तराखंड में ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान’ की स्थापना के लिए भूमि की व्यवस्था के साथ ही केन्द्र सरकार से...

Latest News

Video thumbnail
केंद्रीयमंत्री रामदास अठावले का तुनिषा शर्मा पर बड़ा बयान #tunishasharma #sheezankhan #shorts #short
00:43
Video thumbnail
#haridwar - #police और बदमाशों के बीच Real #encounter का विडियो
01:20
Video thumbnail
Ankita Bhandari Murder - आरोपियों के resort पर चला Bulldozer
03:20
Video thumbnail
एक ही चाक़ू से प्रेमिका और माँ की हत्या kashipur double murder case
17:14
Video thumbnail
फिल्मों की तरह मौके पर पहुंची पुलिस @uttarakhandnewsexpress
00:52
Video thumbnail
भीमताल - छात्रा ने लगाया प्रोफेसर पर शारीरिक शोषण का आरोप, हंगामा
04:41
Video thumbnail
रोज़ाना 50 किलोमीटर दौड़ने वाले पिता-पुत्र | 50 km daily run father son #Dehradun world record
35:06
Video thumbnail
देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
07:22
Video thumbnail
uttarakhand - पुलिसवालों ने कैसे जान पर खेलकर डूबते को बचाया #shorts #short
00:49
Video thumbnail
गर्भवती महिला को करते रहे रेफ़र, तपती धुप में पार्क में दिया बच्चे को जन्म #shorts #short
01:00

More Articles Like This