Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

हरीश रावत ने पोस्ट किया पोस्टर, भाजपा को दिखाया बुराई तो कांग्रेस अध्यक्ष को दिखाया देवता समान

देहरादून – उत्तराखंड में पोस्टर युद्ध में कल ही 3 लोगो की गिरफ़्तारी हुई है, जहाँ आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल कोठियाल के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी की तुलनात्मक पोस्टर शहर में लगवा दिए. जिसमे एक तरफ देश भक्त फौजी लिखा था तथा दूसरी पुष्कर सिंह धामी तरफ ‘नेता’ लिखा था जिससे सन्देश साफ़ जा रहा था की ‘नेता’ देशभक्त नही हो सकते.

वहीँ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी एक पोस्टर रिलीज़ कर डाला, जिससे बाद से यह पोस्टर चर्चाओं में आ गया. इस बार कांग्रेस ने प्रदेश की कमान गणेश गोदियाल के हाथों में सौंपी है. गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर उनके चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाये गएँ है. ऐसे में साफ़ ज़ाहिर होता है की कांग्रेस ने एकदम नयी रणनीति के साथ मैंदान में कूदने की तैय्यारी की है.

चुनावों की गर्माहट सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर भी दिखनी शुरू हो गयी है जहाँ आम आदमी पार्टी ने कर्नल कोठियाल और सीएम पुष्कर सिंह धामी की तुलना कर डाली वहीँ हरीश रावत कहाँ पीछे रहने वाले थे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के देवता सरीखी दिखाते हुए पोस्टर के बिलकुल बीचों बीच लिखा “जय श्री गणेश”.

इस पोस्टर में गणेश गोदियाल भगवन गणेश के सामने हाथ जोड़े खड़े नज़र आ रहे हैं और नीचे किसी देवता सरीखी पोशाक पहने व्यक्ति के सिर की जगह गणेश गोदियाल का सिर लगा दिया है. यही नही गणेश गोदियाल के हाथों से शस्त्र  निकल रहे हैं और 6 बुराइयों बेरोज़गारी, कोरोना संक्रमण, गरीबी, महिला अपमान, भ्रष्टाचार, कुशासन पर अलग अलग तरह के हथियारों से वार करते हुए नज़र आ रहे हैं.

जैसे की मंहगाई तथा कोरोना के संक्रमण पर त्रिशूल से वार हो रहा है वहीँ कुशासन और ठप पड़े विकास में भाजपा का फोटो लगाकर उसपर फरसे से वार करते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीँ बेरोज़गारी पर सुदर्शन चक्र से वार हो रहा है.

यह पोस्टर सामने आने के बाद लोगो की तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है, कुछ लोगो का कहना है की ऐसा करके कांग्रेस ने खुद सेल्फ गोल कर डाला है वहीँ कुछ लोगो का कहना है की भाजपा की हिन्दू राजनीती के कारण कांग्रेस भी खुद को हिन्दू हितैषी दिखाने की कसर नही छोड़ रही है. वहीं कुछ लोगो का कहना है की ऐसा करने से हिन्दू देवताओं का अपमान हुआ है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top