अब तक आपने फिल्मो में ही बेतहाशा गोली और बमबारी होते हुए देखा होगा लेकिन कुछ ऐसा ही असल में देखने को मिला है बाजपुर में जहाँ सारी रात एक दूसरे के खून के प्यासे दो पक्षों के बीच किसी विवाद पर गोलियां चली। गोलियों की आवाज़ से पूरा इलाका गूँज रहा था। दोनों पक्ष एक दूसरे पर धड़ाधड़ गोलियों की बरसात कर रहे थे। वारदात बाजपुर की है जहाँ मंगलवार की आधी रात को पिपलिया गांव में एक स्टोन क्रशर पर करीब डेढ़ करोड़ के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर गोलियां चलने लगी जिसमे एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक बाजपुर के पहाड़पुर गांव निवासी कनिष्ठ प्रमुख तजिंदर सिंह का पिपलिया गांव स्थित एक स्टोन क्रशर को लेकर विवाद चल रहा है। करीब डेढ़ करोड़ रुपए के लेनदेन का मामला बताया जा रहा है। इसी को लेकर मंगलवार की शाम नेशनल हाईवे पर स्थित एक होटल में पंचायत भी हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। आरोप है कि जैसे ही डोर बेल बजाई घर के अंदर से तड़ातड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी गईं। जिसमें गोली लगने से कुलवंत सिंह की मौत हो गई, जबकि कनिष्ठ प्रमुख तजिंदर सिंह, मोहित अग्रवाल, हरप्रीत सिंह घायल हो गए। सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी को सरकारी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने कुलवंत सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि तजिंदर सिंह, मोहित व हरप्रीत सिंह को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है।वारदात के बाद से पूरे इलाके में पुलिस फाॅर्स तैनात है और मामले की जांच जारी है।