23.8 C
Dehradun
Thursday, June 8, 2023

कोरोना को लेकर डीएम ने दिखाई सख्ती, स्कूलों के लिए भी जारी किये यह निर्देश

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

कोरोना की बढ़ती तादात को देखते हुए अब प्रशासन एक बार फिर एक्शन में आती हुई नज़र आ रही है। उत्तराखंड में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है। ऐसे में नैनीताल जिलाधिकारी धीरज सिंह ने कोरोना को लेकर प्रदेश में बढती ढील और वैक्सीनेशन की प्रगति पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपद अधिकारियों को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम को आपसी समन्वय से शतप्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चो के लिए भी गाइडलाइन्स जारी की है। उन्होंने कहा की बच्चो को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाये।

मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के सभी कोविड केयर सैन्टर एवं आक्सीजन प्लान्ट आदि का समुचित रखरखाव करते हुये अनुश्रवण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। कोविड की रोकथाम एंव बचाव हेतु आम जनता को मास्क एंव सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जाए। साथ ही विद्यालयों मे किसी भी बच्चे में कोराना के लक्षण पाये जाने की स्थिति में तुरन्त आइसोलेट किया जाए। उक्त बैठक में धीरज सिंह गर्ब्याल जिलाधिकारी नैनीताल, डा. संदीप तिवारी मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल, डा. भागीरथी जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल , के.एस.रावत मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी एंव समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -
अनियंत्रित दर्शक अक्सर पत्रकारों के काम में बाधा डालकर उनके काम में बाधा डालते हैं, लेकिन एक अमेरिकी खेल...

Latest News

More Articles Like This