22.3 C
Dehradun
Friday, September 29, 2023

काशीपुर में बन रहा था नकली गुटखा, घर में बैठकर ही बना रहे थे तानसेन, दिलबाग और गगन

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

काशीपुर – गुटखा खाना सेहत के लिए नुकसानदायक है यह पंक्ति हर गुटखे पर लिखी होती है लेकिन जिसे खाना है वो इस पंक्ति को नज़रंदाज़ करके गुटखा खाता है. उत्तराखंड में भी एक बड़ी तादात गुटखा, सुर्ती, तम्बाकू खाने वालो की है. आपको जानकर आश्चर्य होगा की कैंसर फैलाने वाले इस उत्पाद तक की नक्कालों ने नक़ल कर डाली और अपने घर में ही नकली गुटखा बनाने की फक्टिरी खोल ली.

मामला काशीपुर का है जहाँ पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गयी तो इस नकली गुटखा फैक्ट्री का मामला सामने आया. मंगलवार सायं पुलिस टीम ने सूर्या चौकी क्षेत्रांतर्गत हरियावाला चौक के समीप ग्राम बसई इस्लाम नगर की एक फैक्ट्री में छापा मारा तो वहां गुटखा जगत की नामी कंपनियों का नकली उत्पाद तैयार होता पाया गया। पुलिस ने नकली गुटखा और रैपर कब्जे में ले लिए। अब गुटखा खाने वालो को ज़रा ध्यान से गुटखा खाना होगा कहीं असली की जगह नकली तो नहीं चबा रहे.

May be an image of text

- Advertisement -

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This