अग्निपथ स्कीम जारी होने के बाद से पूरे देश की जनता के बीच आक्रोश का माहोल है। सरकार के द्वारा लागू की गई अग्निपथ स्कीम ने पूरी जनता को नाराज़ कर दिया है। लोगो के द्वारा जगह-जहग से विभिन्न रूपों में विरोध प्रदर्शन निकल कर सामने आ रहा है। अग्निपथ स्कीम में दी गई जानकारी के मुताबिक अब भारतीय सेनाओं में चार साल की अवधि के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा भर्ती किए गए युवाओं का सालाना पैकेज 6.9 लाख का होगा और सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद सेवा निधि दी जाएगी। इस फैसले से जनता बहुत ही नाखुश नज़र आ रही है जिस कारण से उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जो अब बहुत ही हिंसक रूप ले रहा है। गुस्साए युवाओ की भीड़ ने काफी भयानक हिंसा का माहोल पैदा कर दिया है। कही नारों से तो कही भाषण से जनता का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था।
लेकिन अब सरकार से बेहद ही नाराज़ जनता ने हिंसात्मक से तरीके से देश की संपत्ति को भी अपने गुस्स्से का शिकार बना लिया है। भड़की हुई जनता ने बसों में आग लगा कर, सरकार के पोस्टर लगा कर, व अन्य कई तरीको से अपना गुस्सा जताया जा रहा है ऐसे में पुलिस बल को भी हिंसक तरीके से भीड़ को रोकना पद रहा है। पुलिस द्वारा लगातार अपील की गई कि जनता लोकतान्त्रिक ढंग से अपना विरोध प्रदर्शन करे परन्तु जब भीड़ बेकाबू हो गई तो पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। ऐसे में उत्तराखंड डी.जी.पी अशोक कुमार ने वीडियो के माध्यम से लोगो से शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है।