एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव को लेकर चर्चो का बाज़ार गरमाया हुआ है तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री धामी के विपक्ष में उपचुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को लेकर भी लगातार चर्चाएँ बनी हुई है। जब कांग्रेस से इस बारे में बात की गई तो काफी गौर करने वाली बाते सामने आई। सबसे पहले तो कांग्रेस का कहना है कि इस बार भाजपा के खिलाफ लड़ रहे इस उपचुनाव को कांग्रेस मेहेज़ एक चुनाव नहीं मानने वाली है। उनका कहना है कि उन्हें कांग्रेस के सामने अपनी जीत साबित करने का एक नया मौका प्राप्त हुआ है और वह इसे किसी भी कीमत पर गवाएंगे नहीं। कांग्रेस की चंपावत उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। पर्यवेक्षकों की रिपेार्ट के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश के शीर्ष नेताओं के साथ प्रत्याशी के नाम पर मंथन करेंगे। अंतिम निर्णय हाईकमान के स्तर से होगा।
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा से जब बात की तो उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम पर लगातार मंथन किया जा रहा है। जीत के लक्ष्य के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। सूत्रों के अनुसार चंपावत सीट के उपचुनाव के लिए अब तक कांग्रेस को पांच दावेदारों के नाम मिल चुके हैं। पूर्व विधायक और दो बार से लगातार कांग्रेस प्रत्याशी हेमेश खर्कवाल फिलहाल स्वभाविक रूप से मजबूत दावेदार हैं। हालांकि कांग्रेस भी विकल्पों पर विचार कर रही है।