14.7 C
Dehradun
Saturday, April 1, 2023

आचार संहिता- सोशल मीडिया पर रखी जा रही निगरानी, बेहड़ को मिला नोटिस

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

प्रदेश में आचार संहिता लागू है, जिसे लेकर चुनाव आयोग इस बार काफी सख्ती दिखा रहा है।

वही सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस बार निगरानी रखी जा रही है कि वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से क्या शेयर कर रहे हैं और किस तरह के वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं कहीं उनके जरिये आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है?

वहीं आपको बताते चलें कि किच्छा से कांग्रेस के उम्मीदवार तिलक राज़ बेहड़ को तिलकराज के फेसबुक अकाउंट द्वारा 18 जनवरी को एक पोस्ट शेयर की गई थी, जिसमें जनसंपर्क के दौरान उनके साथ चार से ज्यादा लोग दिखाई दे रहे हैं। इसी आधार पर किच्छा आरओ ने बेहड़ को नोटिस जारी कर दिया है।

- Advertisement -

एम् सी एम् सी समाचार पत्रों के चुनाव से संबंधित प्रकाशित खबरों आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर नजर रख रही है। साथ ही साथ इंटरनेट मीडिया व अन्य अनियमितताओं को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए गंभीरता से लिया जा रहा है। आपको बताते चलें कि इस बार चुनाव आयोग पहले के मुकाबले में काफी सख्त नजर आ रहा है। काफी लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं और चुनाव आयोग का कहना है कि इस बार अगर कड़े कदम उठाने पड़े तो उनसे भी गुरेज नहीं की जाएगी।

- Advertisement -
जी 20 में शामिल होने विदेशी डेलीगेट्स पंतनगर एयरपोर्ट से ताज रिसोर्ट में बस से पहुँचे।जहाँ संस्कृति विभाग की...

Latest News

More Articles Like This