30.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

सड़कों पर कुर्सी डालकर शराब पीने के बाद फ्लाइट में सिगरेट पीने का विडियो वायरल

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

गुरूग्राम के रहने वाले बॉबी कटारिया का हवाई जहाज के अंदर सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है. सुरक्षा में सेंध का यह गंभीर मामला है. सैकड़ो यात्रियों की जान से खिलवाड़ का वीडियो वायरल हुआ. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर हवाई जहाज में सिक्योरिटी के बावजूद कैसे लाइटर और सिगरेट पहुंच गया? सोशल मीडिया में वायरल हुए बॉबी कटारिया के वीडियो पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

बॉबी का एक फोटो उत्तराखंड की सड़कों पर कुर्सी डालकर शराब पीते हुए भी वायरल हुआ है, जिसमे पीछे आपत्तिजनक गाना भी बज रहा है, इस मामले को खानपुर से विधायक तथा समाचार प्लस के मालिक उमेश कुमार ने उठाया था.

वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जांच के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि बॉबी कटारिया पहले भी विवादों में रहा है. बॉबी कटारिया एक समय मे गुरुग्राम के पुलिस अधिकारियों को भी गालियां देता था और अब हवाई जहाज में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल हुआ. इस पर सोशल मीडिया में बॉबी पर कार्यवाही की मांग उठ रही है.

- Advertisement -

गुरुग्राम का रहने वाला बॉबी कटारिया हमेशा विवादों में रहता है. उसका सिर्फ हवाई जहाज में सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल नहीं हुआ, बल्कि सड़क पर खुलेआम शराब पीते हुए की तस्वीर भी इसकी वायरल हुई थी, जिसके बाद उत्तराखंड के डीजीपी ने जांच के आदेश दिए थे. इस मामले की जांच एसएसपी देहरादून को दी गई है.

>बॉबी कटारिया लगातार कानून तोड़कर सोशल मीडिया पर फेमस होने की कोशिश करता है. गुरग्राम पुलिस ने इसे जेल भी भेजा था लेकिन जेल से बाहर आकर फिर ये ऐसी हरकतें करने लगा, ताकि वह सोशल मीडिया में सुर्खियां बनता रहा, लेकिन सबसे अहम सवाल हवाई जहाज के अंदर सिगरेट पीने का है.

हवाई जहाज के अंदर सिगरेट पीने का मामला काफी बढ़ा है, क्योंकि यह सुरक्षा में चूक का मामला है. सवाल उठता है कि आखिर एक शख्स कैसे लाइटेर और सिगरेट लेकर हवाई जहाज के अंदर पहुंचा. इस मामले में उसकी चेकिंग करने वाले अधिकारियों पर सवाल उठ रहा है. अब देखना है कि इन अधिकारियों पर कार्रवाई होती है या नहीं?

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This