21.2 C
Dehradun
Tuesday, September 26, 2023

हरिद्वार के संतों की अपील “ना देखें लाल सिंह चड्डा, गरीबों की कर दें सहायता”

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म लाल सिंह चड्डा हालाँकि रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर चुकी है, जहाँ एक तरफ काफी लोग सोशल मीडिया पर इस फिल्म को ना देखने की कैंपेन चला रहे हैं वहीँ हरिद्वार से संत समाज ने भी अब इस मामले में कूदते हुए लोगो से फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की है.

शांभवी पीठाधीश्वर एवं काली सेना प्रमुख आनंद स्वरूप ने कहा कि जिस तरह आमिर खान ने हमारे देवी देवताओं का मजाक उड़ाया है उससे उसका दंड मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आमिर खान की फिल्मों का विरोध करना होगा ताकि वह आगे कभी इस तरह के कृत्य करने से पहले कम से कम 10 बार सोचे। परमानंद ने भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म को ना देखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग इस फिल्म को देख कर अपना समय और पैसा ना बर्बाद करें।

- Advertisement -

आनंद स्वरूप ने लोगों से अपील की है कि वे फिल्म देखने के बजाय इससे अच्छा है कि सनातन धर्म से जुड़े किसी कार्य में प्रतिभाग करें। स्वामी चर्मआश्रित ने तो आमिर खान के ही अंदाज में लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह जिस तरह से कहते हैं कि भगवान के मठ मंदिरों में दूध प्रसाद चढ़ाने से अच्छा गरीब असहाय लोगों की सहायता करें।

फिल्म को है 8-12 करोड़ की ओपनिंग मिलने की उम्मीद

लाल सिंह चड्डा को लेकर फ़िल्मी पंडित भी काफी असमंजस की स्थिति में नज़र आ रहे हैं बॉलीवुड की लगातार पिट रही फिल्मों को लेकर इस फिल्म पर भी संदेह जताया जा रहा है की शायद बॉलीवुड की दूसरी फिल्मों की तरह ही इसका हाल भी ना हो जाए, पिछले दिनों अक्षय कुमार की बड़ी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का जो हश्र बॉक्स ऑफिस पर हुआ उससे यह अनुमान जताया जा रहा है की शायद अब बॉलीवुड की बजाय दर्शक साउथ की फिल्मों में अधिक इंटरेस्ट ले रहे हैं.

हालाँकि ज़ोरदार बायकाट का नतीजा अगर उल्टा पड़ गया तो फिल्म बम्पर कमाई कर सकती है, बॉक्स ऑफिस प्रीडक्शन देखें तो आमिर की फिल्म कार्तिक की ‘भूल भुलैया 2‘ के बराबर पहुंच सकती है। ‘भूल भुलैया 2‘ ने पहले दिन 14.11 करोड़ का कलेक्शन किया था। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने ट्वीट कर बताया कि लाल सिंह चड्ढा की ओपनिंग 12 से 14 करोड़ रह सकती है। ‘रक्षा बंधन‘ की ओपनिंग 9 से 11 करोड़ होने का अनुमान है। सुमित कडेल ने आगे बताया कि ‘रक्षा बंधन‘ छोटे शहरों में अच्छा प्रदर्शन करेगी जबकि ‘लाल सिंह चड्ढा‘ को मेट्रो शहरों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा।

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This