Headline
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस
उत्तराखंड के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में CM धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ
उत्तराखंड में निर्माणाधीन टनल धंसने से बड़ा हादसा, सुरंग में 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मशहूर टूरिस्ट स्पॉट पर हादसा, अचानक टूट गया कांच का ब्रिज, 30 फीट नीचे गिरकर पर्यटक की मौत
81000 सैलरी की बिना परीक्षा मिल रही है नौकरी! 12वीं पास तुरंत करें आवेदन
देश के सबसे शिक्षित राज्य में चपरासी की नौकरी के लिए कतार में लगे इंजीनियर, दे रहे साइकिल चलाने का टेस्ट
Uttarakhand: पहली बार घर-घर किया गया विशेष सर्वे, प्रदेश से दो लाख मतदाता गायब, नोटिस जारी
Uttarakhand: धामी सरकार का एलान, राज्य स्थापना दिवस तक हर व्यक्ति को मिलेगा आयुष्मान कवच

एक ऍफ़आईआर में निकल गयी हेकड़ी, कार्यवाही के डर से दुबई भागा बॉबी कटारिया

सोशल मीडिया एक प्लेटफार्म है जहाँ आप अपनी पसंद का कोई भी कार्य दर्शकों को घर बैठे दिखा सकते हैं लेकिन कुछ लोग इस प्लेटफार्म का गलत फायदा उठाते है और अपने विडियो में ऐसी हरकतें करतें है जिससे की समाज में डर पैदा हो.

ऐसे लोग खुद को इंफ्लूएंसर कहतें है लेकिन वो अपनी गतिविधियों से समाज को डराने धमकाने का ही कार्य करतें है लेकिन जब पुलिस की टेडी नज़र उनपर पड़ती है तो भीगी बिल्ली बनने में कुछ ही सेकंड का समय लगता है. ऐसा ही मामल स्वघोषित समाजसेवी एवं इंफ्लूएंसर बॉबी कटारिया के साथ हुआ. सोशल मीडिया पर खुद को इंफ्लूएंसर कहने वाला बॉबी कटारिया उत्तराखंड के खानपुर से विधायक उमेश कुमार के मात्र एक ट्वीट के बाद से ऐसी मुसीबत में आया की अब देश छोड़कर ही भाग गया.

सोशल मीडिया पर जब बॉबी कटारिया के विडियो देखें गये तो उन्हें बॉबी अपने विडियो के ज़रिये इनडायरेक्टली बदमाशी और हेकड़ी ही दिखाता था लेकिन डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने जैसे ही जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए तुरंत बॉबी कटारिया बोरिया बिस्तर समेत दुबई भाग गया. यह उन युवकों के लिए भी सबक है जो ऐसे फ्रिंज एलेमेंट्स को अपना मार्गदर्शक मानतें हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bobby Kataria (@katariabobby)

अभी तक क्या क्या हुआ ?

इंफ्लूएंसर बॉबी कटारिया उर्फ बलवंत कटारिया के कई विवादित वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सबसे पहले स्पाइसजेट की फ्लाइट में सिगरेट का कश लेते उनका एक वीडियो सामने आया था. इसके बाद बीच सड़क शराब पीते उनका वीडियो भी वायरल हो गया. विवादों के बीच बॉबी ने एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि वह स्वतंत्रता दिवस मनाने दुबई जा रहे हैं

वीडियो पर लोगों का कहना है कि केस दर्ज होने की वजह से बॉबी दुबई भाग रहा है. बॉबी के इंस्टाग्राम वीडियो पर लोग उन्हें निशाने पर लेते हुए दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दुबई भाग रहा है क्योंकि केस दर्ज हुआ है. दूसरे यूजर ने कहा- और भाई… आ गया स्वाद. तीसरे ने लिखा- यह हमारे फिटनेस इंफ्लूएंसर हैं, एयरोप्लेन में सिगरेट फूंकते हैं.

मामले को लेकर स्पाइसजेट ने कहा- वीडियो 20 जनवरी 2022 की है. यह फ्लाइट दुबई से दिल्ली आ रही थी. जब सभी क्रू बोर्डिंग में व्यस्त थे उसी दौरान वीडियो शूट किया गया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पैसेंजर पर नियम के तहत कार्रवाई भी की गई थी. उन्हें फरवरी 2022 में 15 दिन के लिए नॉन-फ्लाइंग लिस्ट में डाल दिया गया था.

इसके अलावा खुलेआम बीच सड़क पर बॉबी का शराब पीते वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसे लेकर उत्तराखंड के डीजीपी ने एक ट्वीट कर बताया- उत्तराखंड पुलिस #OperationMaryada मुहिम के तहत लंबे समय से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है. बॉबी कटारिया के खिलाफ कानून की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

इस वीडियो को लेकर बॉबी कटारिया ने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा- यह वीडियो मनोरंजन के लिए बनाया था. कहां बना, कैसे वायरल हुआ, इस बात की जानकारी नहीं है.

बता दें कि अपनी लाइफस्टाइल को लेकर बॉबी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं. फेसबुक पर बॉबी को 23 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनके हर वीडियो को हजारों लोग लाइक करते हैं. बॉबी को इंस्टाग्राम पर करीब 6 लाख 30 हजार लोग फॉलो करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top