18.9 C
Dehradun
Thursday, March 30, 2023

आम आदमी के लिए बड़ा झटका- गैस सिलिंडर के दाम में आया नया उछाल

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

लगता है कि अब लोगो को महंगाई कम होने की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए। जहाँ सरकार से रोज़गार, आमदनी, स्वास्थ्य सुविधाओ, देश के हित कार्यो में बढ़ोतरी की उम्मीद आम जनता लगाये बैठी थी वहां उन्हें पेट्रोल-डीजल, दाल-गेंहू, गैस सिलिंडर के दामो में बढ़ोतरी झेलने को मिल रही है। इस बढती महंगाई से आम आदमी की जेब को जो झटका लग रहा है इससे सभी बखूबी परिचित होंगे। अप्रैल में ही एल.पी.जी गैस के दामो में बढ़ोतरी हुई ही थी कि अब एक बार फिर गैस सिलिंडर के दाम बढ़ चुके है। बता दें कि आज से गैस की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। यानी कि अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।

इसी महीने की एक तारीख को तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। ये दाम 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर बढ़ाए गए थे। वहीं, 5 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 655 रुपये है. एक महीने पहले एक अप्रैल को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले एक मार्च को 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 105 रुपये बढ़ी थी, जबकि 22 मार्च को 9 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

- Advertisement -
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में आकाशीय बिजली ने तीन परिवार तबाह कर दिए। शनिवार रात यहां डुंडा क्षेत्र में आकाशीय बिजली...

Latest News

More Articles Like This