गायक सिधु मूसेवाला की बेरहमी से की गई हत्या ने उनके सभी चाहने वालो को बहुत ही हैरान-परेशान कर दिया है। सिधु मूसेवाला के फैन्स अब तक भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे है कि मशहूर गायक सिधु मूसेवाला अब उनके बीच नहीं रहे है। उनके इस हत्याकाण्ड की ज़िम्मेदारी जिस गोल्डी बरार ने ली है, वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया जा रहा है। फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई अजमेर जेल में बंद है लेकिन उसके गिरोह के कई शार्प शूटरों के उत्तराखंड में सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है। जैसा कि लॉरेंस बिश्नोई पहले भी कई सुपरस्टार को मारने की धमकी दे चुके है और गोल्डी बरार द्वारा भी सिधु मूसेवाला की मौत के बाद कई और लोगो को मारने की धमकी दी जा चुकी है। ऐसे में पुलिस इस मामले में और भी सतर्क हो चुकी है।
पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बिश्नोई गिरोह का नेटवर्क पंजाब के साथ ही राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली से होते हुए अब उत्तराखंड में भी तेजी से फैल रहा है। रुद्रपुर गल्ला मंडी के पास जनवरी 2021 में एक टायर व्यापारी के प्रतिष्ठान के बाहर हुई फायरिंग के मामले में भी बिश्नोई गिरोह का नाम सामने आ चुका है। फायरिंग के मामले में व्यापारी से बिश्नोई के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला भी सामने आया था। इसके बाद हल्द्वानी में गिरफ्तार एक व्यक्ति का नाम भी बिश्नोई गिरोह से जुड़ने की चर्चा थी। और अब सिधु मूसेवाला के हत्याकांड के हत्यारे भी उत्तराखंड से ही गिरफ्तार किये गए थे जिसके बाद उत्तराखंड में भी बिश्नोई के और बाकी गिरोह की मौजूदगी के चलते उत्तराखंड पुलिस सतर्क हो गई है। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि पुलिस सभी गतिविधियों पर निगाह रखे हुए है।