
प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर पुष्कर सिंह धामी की ताजपोशी हो चुकी है और चुनाव के घमासान में निकटतम प्रतिद्वंदी 19 सीटों पर सिमट गई जिसके बाद विपक्ष की कमान कांग्रेस के हाथो में है। ऐसे में कांग्रेस भाजपा के द्वारा किये गए वादों को याद दिलाकर अपना विपक्ष का धर्म निभा रही है। गौरतलब है की चुनाव के दौरान तमाम पार्टी वादों के पुल बनाने में पीछे नहीं हटी थी। पूरे प्रदेश में वादों से लैश विज्ञापन टंगे थे। तमाम प्रत्याशी वादे कर रहे थे, हर पार्टी प्रचार प्रसार में नए नए वादे और दावे कर रही थी।
ऐसे में विपक्ष चुनाव के दौरान किए गए तमाम वादों की सूची खोल रही है वही मीठे अंदाज़ में निशाना साध रही है। नौकरियाँ देने का जो वादा धामी जी ने किया था वो अब पूरा होगा….
यह ट्वीट साफ इशारा करती है की कांग्रेस पूरे मूड में है हालाँकि यह देखना लाजमी होगा की इस अंदाज से जनता को कितना लाभ मिलता है।
आशा करते है की चुनाव से पहले युवाओं को 22000 नौकरीया देने का जो वादा धामी जी ने किया था वो अब पूरा होगा….
— Uttarakhand Youth Congress (@IYCUttarakhand) March 24, 2022