18.9 C
Dehradun
Thursday, March 30, 2023

चम्पावत बनेगा उपचुनाव का दंगल ? सस्पेंस में आया ट्विस्ट।

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी हलको से लेकर आम जनता में भी सस्पेंस बरक़रार था लेकिन अब इस सस्पेंस में एक ट्विस्ट आ गया है। आपको बता दे की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत से उपचुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। साथ ही उन्होंने कहा की पार्टी हाईकमान के समक्ष वह चम्पावत से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखेंगे। हाईकमान का फैसाला ही अंतिम होगा। गौरतलब है कि चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक कैलाश गहतोड़ी पहले ही पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने का आवाह्न कर चुके थे

दोबारा मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद कुमाऊं में पहली बार पहुंचे पुष्कर सिंह धामी के द्वारा शुक्रवार को बनबसा मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया गया। जनसभा के मंच से मौजूदा विधायक गहतोड़ी ने कहा वह अपनी बात पर अडिग हैं। साथ ही कहा कि सीएम धामी अगर चम्पावत सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाते हैं, तो वह उनके लिए अपनी सीट छोड़ने में जरा भी संकोच नहीं करेंगे। इसके बाद सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि वह विधायक गहतोड़ी का तह दिल से आभार व्यक्त करते हैं।

अभिभाषण के दौरान विधायक ने कहा यदि मुख्यमंत्री चम्पावत से चुनाव लड़ेंगे तो मेरे लिए यह सौभाग्य की बात होगी। संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को दिए प्रचंड बहुमत के लिए जनता का आभार जताया। वही उनकी चम्पावत से चुनाव लड़ने की इच्छा वयक्त करना सियासी गलियारों में हलचल मचाने के लिए पर्याप्त थी।

- Advertisement -

- Advertisement -
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में आकाशीय बिजली ने तीन परिवार तबाह कर दिए। शनिवार रात यहां डुंडा क्षेत्र में आकाशीय बिजली...

Latest News

More Articles Like This