उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज में दर्दनाक हादसा हो गया। चिल्ड्रंस डे पर नानकमत्ता घूमकर लौट रहे स्कूली बच्चों की बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार बस में सवार एक छात्रा और एक महिला स्टाफ की मौत हो गई। इस दौरान हादसे में करीब 20 से 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कई बच्चों और स्टाफ को हल्की चोटे आई हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर ट्वीट कर कहा है कि नयागांव भट्टे (सितारगंज) में वेदराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. हादसे में 2 लोगों के निधन एवं कई छात्राओं के घायल होने की अत्यंत पीड़ादायक सूचना मिली है. प्रशासन द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है.
https://www-aajtak-in.cdn.ampproject.org/v/s/www.aajtak.in/amp/india/uttarakhand/story/uttrakhand-sitarganj-school-bus-accident-student-death-ntc-1575346-2022-11-14?amp_js_v=0.1&usqp=mq331AQKKAFQArABIIACAw%3D%3D
इस हादसे में कई छात्राओं के घायल होने की खबर है, लेकिन कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया है. एक टीचर और एक छात्र की मौत की पुष्टि भी कर दी गई है. अभी के लिए सिर्फ घायल छात्राओं को बचाने पर जोर दिया जा रहा है. मौके से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. चोट गंभीर है या नहीं, स्पष्ट नहीं. बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था और सबसे पहले मदद करने के लिए स्थानीय लोग आए थे. उनके द्वारा ही लहूलुहान बच्चों को बस से बाहर निकाला गया था और फिर अस्पताल पहुंचाया गया.