31.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

पिथौरागढ़: बुजुर्ग मां ने पेंशन के पैसे नहीं दिए, बेहरम बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के झूलाघाट से सटे कैलाली जिले के लम्कीचुहा नगरपालिका से सनसनीखेज मामला सामने आया है।

यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया है। दरअसल वृद्धावस्था पेंशन के रुपये नहीं देने पर एक व्यक्ति ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। लम्कीचुहा नगरपालिका के वार्ड नंबर छह निवासी राम थारु 40 वर्ष ने अपनी मां लगनी देवी 71 वर्ष को मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन मांगी।लगनी देवी ने घर के खर्च के लिए रखे रुपये देने से मना कर दिया। जिस पर गुस्साए राम थारू ने निकट में लकड़ी काटने के लिए रखी कुल्हाड़ी से सीधे अपनी वृद्धा माता पर प्रहार किए और जंगल की तरफ भाग गया।

घटना के समय घर का अन्य कोई सदस्य मौके पर मौजूद नहीं था। घटना का पता सबसे पहले पड़ोसियों को चला और उन्होंने आनन-फानन में वृद्धा को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पड़ोसी लहूलुहान वृद्धा लगनी देवी को लम्की अस्पताल ले गए और सूचना पुलिस को दी। अस्पताल में भर्ती लगनी देवी की गंभीर हालत देखते हुए उसे धनगढ़ी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जंगल में जाकर हत्यारे पुत्र राम थारू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This