14.7 C
Dehradun
Saturday, April 1, 2023

उत्तराखंडः अब पहाड़ के मनोज बने रातोंरात करोड़पति, Dream -11 में टीम बनाकर जीते एक करोड़…

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

Dream 11 Winner Uttarakhand: उत्तराखंड के युवा लगातार Dream11 में बाजी मार रहे है। अभी हाल में रामनगर के देवेन्द्र रावत ने एक करोड़ जीते है। अब उत्तराखंड के ही मनोज कुमार पांडेय भी करोड़पति बनने है। देर रात WPL में मनोज कुमार ने एक करोड़ रूपये जीते है। मनोज ने 49 रूपये लगातार एक करोड़ रूपये जीते है। जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

बता दें कि केदार घाटी के गुप्तकाशी निवासी मनोज पांडे ने Dream11 में टीम बनाकर एक करोड रुपए जीते हैं। उन्होंने गुजरात और यूपी के बीच खेले गए मैच पर दांव लगाया था जिसमें उन्होंने ₹49 लगाकर एक करोड़ रुपए जीते जल्द ही उनके अकाउंट में 70 लाख रुपए आ जाएंगे।

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी क्षेत्र के रहने वाले मनोज पाण्डेय, बीते रोज ड्रीम 11 से करोड़पति बन गए हैं। बताया गया है कि मनोज पांडेय पेशे से सिविल वर्क कांट्रेक्टर और होटल पांडे रेजीडेंसी के प्रबंधक हैं। आपको बता दें कि मनोज ने ड्रीम 11 पर यह टीम महिला प्रीमियर लीग में बीते रोज आयोजित हुए आरसीबी वुमेन और यूपी वुमेन के मैच के लिए बनाई थी। जिसके लिए उन्होंने ड्रीम11 पर 49 रुपये इंट्री फीस अदा की थी।

- Advertisement -

बताते चलें कि जहां उनकी इस टीम को सबसे अधिक 882 अंक हासिल हुए वहीं उनके करोड़पति बनने का संदेश भी मोबाइल पर आ गया। उन्होंने अपनी टीम में Sophie Ecclestone को कप्तान जबकि A Healy को उपकप्तान बनाया था। अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां मनोज और उनके परिजन काफी खुश हैं वहीं उनको बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। मनोज ने इसे बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद बताया है।

- Advertisement -
जी 20 में शामिल होने विदेशी डेलीगेट्स पंतनगर एयरपोर्ट से ताज रिसोर्ट में बस से पहुँचे।जहाँ संस्कृति विभाग की...

Latest News

More Articles Like This