21.2 C
Dehradun
Tuesday, September 26, 2023

देहरादून में आज लगेगा पासपोर्ट मेला, आप भी बनवाएं अपना पासपोर्ट..ये डॉक्यूमेंट्स लेकर आएं

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

देहरादून: क्या आप अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं। अगर इस सवाल का जवाब हां है, तो अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें। देहरादून में पासपोर्ट मेला लगने वाला है, जहां लोग तत्काल व सामान्य श्रेणी के पासपोर्ट बनवा सकेंगे। इसके लिए करना क्या होगा, ये भी बताते हैं।

सबसे पहले तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पासपोर्ट मेला 10 सितंबर को हाथीबड़कला स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में लगेगा। यहां आपको फोटो खिंचवाने और संबधित दस्तावेज दिखाने होंगे। मेले में नए आवेदकों के साथ ही उन आवेदकों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे जो अपना आवेदन पुनर्निर्धारित करना चाहते हैं। इस मेले में आवेदक को उंगलियों के निशान और फोटो उपलब्ध करवाने के लिए पासपोर्ट मेले में स्वयं उपस्थित होना आवश्यक है। पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले www.passportindia.gov.in पर आवेदन करें। यहां आपको सामान्य व तत्काल श्रेणी के तहत पासपोर्ट आवेदन पत्र जमा करने के लिए www.passportindia.gov.in पर आवेदन करना होगा।

दस्तावेज जमा करने के बाद अप्वाइंटमेंट सीट के साथ केंद्र में आना होगा। प्रिंट आउट के साथ सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियों एवं उसकी फोटो प्रतियों को लेकर मेले में पहुंचें। आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईटी, 10वीं 12वीं के सर्टिफेकेट और मार्कशीट, ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो सभी मार्कशीट। इसके अलावा परिवार रजिस्टर की नकल, मूल निवास प्रमाण पत्र वगैरह सभी डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर आएं। पासपोर्ट साइज फोटो जरूर साथ रखें। एक और जरूरी बात नोट कर लें। जो लोग अपना आवेदन पुनर्निर्धारित करना चाहते हैं। उन्हें केवल एक बार इसकी अनुमति होगी। अब दिसंबर महीने में हर शनिवार को छह पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट मेला लगा करेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा आवेदक पासपोर्ट बनवा सकें। दून में लगने वाले पासपोर्ट मेले का आयोजन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से कराया जा रहा है।

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This