31.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

धामी का सख्त रवैय्या, 3 दिनों में चोरी का ख़ुलासा ना हुआ तो हटायें जायेंगे सम्बंधित थाना प्रभारी

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

देहरादून – प्रदेश में अचानक से अपराधों में हुई वृद्धि को लेकर सीएम धामी ने कमर कस ली है. प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध होने के अपने दावे को दोहराते हुए सीएम धामी ने कहा की राज्य सरकार प्रदेश को अपराधमुक्त बनने की हर संभव कोशिश कर रही है.

इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार द्वारा उधमसिंहनगर, डोईवाला, हरिद्वार में हुई वारदातों के खुलासे हेतु 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। उन्होंने कहा है कि 3 दिन में उक्त घटनाओं का खुलासा न होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा।

आपको बताते चलें की पिछले दिनों एकाएक हुई अपराधों में वृद्धि से पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे हैं वहीँ वहीँ देहरादून में काबीना मंत्री के चचेरे भाई के घर हुई दिनदहाड़े डकैती से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इन मामलों पर गंभीर रुख अपनाते हुए सीएम धामी ने सख्ती से प्रशासन को निर्देश दिया है जिसे गंभीरता से लेते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने सम्बंधित थाना प्रभारियों को 3 दिन का समय दिया है अन्यथा उन्हें हटा दिया जायेगा.

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This