देहरादून – उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस – पिछले कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के बीच सोशल मीडिया वॉर जारी है. जिसके लेकर सबसे पहले उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस ने आपको जानकरी दी थी. अब तक इस मामले में एक दुसरे पर क्या क्या आरोप प्रत्यारोप लगाये गये वो यहाँ क्लिक करके पढ़े जा सकतें हैं
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस की जिसमे बोलते हुए उन्होंने कहा की जब एक सामान्य व्यक्ति के द्वारा यह लिखा जाता है की ‘मैं भी राहुल गाँधी’ तो उसका ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया जाता है, राहुल गांधी के नाम से यह सरकार इतनी डरी हुई है कि राहुल गाँधी का नाम जहां भी आ जाए यह इन्हें कंपकपी छूट जाती है आजकल यह स्थिति कुछ ऐसी ही हो रही है.
जब एक पत्रकार द्वारा हरीश रावत तथा रेखा आर्य की विवाद के बारे में बात की गई तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि “मैं सोचता हूं, मनोविज्ञान यह है, कि कोई भी मन से उस आदमी को टारगेट करता है जिसे वह भयभीत होता है रेखा आर्या जी भी हरीश रावत से कोई खतरा समझती होगी हरीश रावत तो अपनी खतरे को संभावित रूप से समझते हुए हरीश रावत से खतरा महसूस करती होंगी. जहां तक शब्दावली की बात है तो शब्दावली तो आदमी का परिचय है कि वह किस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करता है उनके पति एक गंभीर धारा के आरोपी हैं तथा इस हरीश रावत को टारगेट करनी की बजाय अपने पति के मामले पर ध्यान देना चाहिए.
वही आगे बोलते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि जो महिलाएं स्वयं सहायता समूह के जरिए कार्य करती हैं उनके कार्य को तार-तार करते हुए एक कंपनी को काम दे दिया तो इसका मतलब इस कंपनी से क्या रिश्ता है उनका क्योंकि है सब मामले हरीश रावत जी की नजर में है इसलिए उन्हें हरीश रावत से खतरा महसूस होता है इसलिए वह हरीश रावत को टारगेट कर रही हैं.
देखें विडियो