22.7 C
Dehradun
Saturday, September 30, 2023

दिनभर चर्चाओं में रहा 530 प्रेशर कुकर से लदे पिकअप का पकड़ा जाना

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

रानीखेत– प्रदेश में आचार संहिता लागू है। वहीं पर प्रशासन की तरफ से गठित एक फ्लाइंग स्क्वाइड ने शुक्रवार को एक ऐसे ट्रक को पकड़ा। जिसमे 530 प्रेशर कुकर लदे हुए थे। जब उड़न दस्ते ने शुरुआती जांच की तो वाहन चालक जीएसटी बिल नहीं दिखा पाया, जिसके कारण उड़न दस्ते को इस चालक पर शक हो गया। वही थोड़ी देर बाद ही दल ने वाहन चालक और वाहन को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस मकसद से क्षेत्र में पहुंचा था। ये जो ट्रक पकड़ा गया है ये पिकअप ट्रक है और इसकी जांच की जा रही है हालांकि वाहन में किसी भी पार्टी के प्रचार सामग्री अथवा प्रेशर कुकर पर किसी भी पार्टी का प्रतीक चिन्ह लगा हुआ नहीं है। उड़नदस्ते की टीम प्रभारी विपिन तोमर ने कहा कि बैरियर पर चेकिंग के दौरान यह ट्रक पकड़ा है। इसमें 530 कुकर लदे हुए थे। वहीं संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने बताया कि सामग्री के साथ जीएसटी का पक्का बिल काफी जरूरी है। भविष्य में भी अनुमति के प्रचार सामग्री और अन्य सामग्री नहीं लाने दी जाएगी जिसके लिए अनुमति जरूरी है। वही प्रेशर कुकर का जीएसटी बिल मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

इस प्रकार के पकड़े जाने के बाद से क्षेत्र की राजनीति की गर्माहट और बढ़ गई है। इस मामले को सांसद एवं पूर्व विधायक प्रदीप टम्टा ने भी अपनी फेसबुक पोस्ट में शेयर किया। आपको बतातें चलें की अभी क्षेत्र में अभी तक टिकट बंटवारे को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अल्मोड़ा जिले की सीटें इस बार काफी अहम् मानी जा रही है. ऐसे में चर्चाओं और अफवाहों का बाज़ार काफी गर्म है.  प्रदीप टम्टा ने इस पिकअप के पकड़े जाने पर सवाल उठाते हुए कहा है की आचार संहिता लगने के बाद यह ट्रक पकड़ा जाना किस और संकेत करता है यह सभी समझ सकतें हैं.

- Advertisement -

 

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This