14.4 C
Dehradun
Sunday, March 26, 2023

प्रदेश में पीएम मोदी के इंटरव्यू के बाद राहुल गांधी का पलटवार

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

हाल ही में हुए उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी के वर्चुअल रैली के इंटरव्यू में मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा था, उसी का जिक्र करते हुए हाल ही में राहुल गांधी के इंटरव्यू में राहुल ने पलटवार करते हुए कहा की पता नहीं आप सब ने देखा या नहीं। पर नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल, सुनता नहीं है। इस लाइन का मतलब आप समझे? मैं बताता हूं इस लाइन का मतलब यह है कि राहुल पर ईडी और सीबीआई का दबाव नहीं चलता। उनके यह कहने का मतलब है कि यह मेरी नहीं सुनता। इसमें मैं जितना भी दबाव डाल दूं यह पीछे नहीं हटता। सुनता ही नहीं है।

दरअसल नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मैं उस व्यक्ति को कैसे जवाब दूं जो नहीं सुनता, और सदन में नहीं बैठता है?’ और राहुल ने इस बात का पलटवार करते हुए कहा कि उनके कहने का मतलब है कि मैं जितना भी दबाव डालू, यह पीछे नहीं हटता, सुनता नहीं है। राहुल गांधी ने उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मांग लो ना ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान’ रैली को संबोधित करते हुए यह बात की। उन्होंने इस रैली में पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू का जिक्र करते हुए विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा।

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने यह तक कहा कि मैं क्या सुनूं? पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी करके, जीएसटी लागू करके हिंदुस्तान के लोग छोटे व्यापारियों, मजदूरों को बर्बाद कर दिया। आपको लाइनों में खड़ा किया। नोटबंदी के समय आप खड़े थे लाइन में। आपको इस लाइन में कोई अरबपति खड़ा दिखा? बताइये कि काला धन गायब हो गया। खत्म हो गया? उन्होंने आरोप लगाया कि काला धन उसके बाद जीएसटी से वाइट हो गया और बीजेपी को मिल गया तो उसके बाद गलत जीएसटी और आज हालत क्या है? उन्होंने आगे यह तक कहा कि जब मैंने चीन के बारे में बोला कि चीन की सेना हिंदुस्तान की जमीन के अंदर आज बैठी है, मगर नरेंद्र मोदी जी उसके बारे में कुछ नहीं कहते। क्या भाषण दिया नरेंद्र मोदी ने? भाषण में कांग्रेस पार्टी के बारे में उन्होंने गलत बोला। मेरे बारे में तो बोलते ही हैं। पूरा का पूरा भाषण और समय उन्होंने सिर्फ कांग्रेस पार्टी के बारे में दिया है।

- Advertisement -

- Advertisement -
राज्य में प्रतिभावान खिलाड़ियों को तरासने के लिए अब प्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस...

Latest News

More Articles Like This