14.7 C
Dehradun
Saturday, April 1, 2023

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर हरिद्वार में पुस्तकालय निर्माण में डेढ़ करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट नैनीताल में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी। दून निवासी सच्चिदानंद डबराल ने मदन कौशिक के खिलाफ दायर याचिका में कहा है कि, हरिद्वार विधायक रहते हुए कौशिक ने साल 2010 में विधायक निधि से 12 पुस्तकालयों के निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रुपये जारी किए, पर आज तक यह पुस्तकालय नहीं बनाए गए, जबकि डेढ़ करोड़ का भुगतान कर दिया गया। जिन स्थानों पर पुस्तकालय दर्शाए गए हैं, वहां पर बारातघर, निजी आवास, धर्मशालाएं हैं।

सीबीआई जांच की मांग
इस मामले में कार्यदायी संस्था आरईएस रही। आरईएस के तत्कालीन इंजीनियर ने बिना अस्तित्व में आए ही इन पुस्तकालयों का निरीक्षण किया व तत्कालीन सीडीओ ने डेढ़ करोड़ का भुगतान कर दिया। याचिकाकर्ता ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

- Advertisement -
जी 20 में शामिल होने विदेशी डेलीगेट्स पंतनगर एयरपोर्ट से ताज रिसोर्ट में बस से पहुँचे।जहाँ संस्कृति विभाग की...

Latest News

More Articles Like This