14.7 C
Dehradun
Saturday, April 1, 2023

नैनीताल के मशहूर होटल में भीषण अग्निकांड, दूर तक देखी जा रही आग की लपटे, रेस्क्यू जारी…

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

उत्तराखंड में नैनीताल से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक प्रतिष्ठित होटल में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि उससे होटल की ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जल गई। आग से होटल स्वामी का निजी घर और होटल के कुछ कमरे बुरी तरह से जल गए। फायर सर्विस(दमकल विभाग)की तीन गाड़ियों ने होटल में पहुंची है मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नैनीताल में मल्लीताल ए.टी.आई.के सामने शुक्रवार देर शाम एक होटल में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग की सूचना के बाद, घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। बता दें कि इस क्षेत्र में कई जजों, विशिष्ठ लोगों के घरों के साथ कुछ होटल भी हैं जिन्हें खतरा हो सकता था। आनन-फानन में होटल कर्मचारियों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

बताया जा रहा है कि दमकल विभाग की तरफ से आग बुझाने के लिए पहले छोटी गाड़ी भेजी गई, जिसके बाद दूसरी छोटी गाड़ी को भी भेजा गया और फिर आग के विकराल रूप को देखते हुए बड़ी गाड़ी को भेजा गया। बेकाबू आग के कारण बाहर से भी फायर सर्विस की गाड़ी मंगाई गई। दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों और होटल स्टाफ के साथ मिलकर आग पर काबू पाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मौके पर रेस्क्यू जारी है। बताया जा रहा है कि आग से होटल स्वामी को लाखों रुपयों का नुकसान हो गया है।

- Advertisement -
जी 20 में शामिल होने विदेशी डेलीगेट्स पंतनगर एयरपोर्ट से ताज रिसोर्ट में बस से पहुँचे।जहाँ संस्कृति विभाग की...

Latest News

More Articles Like This