20.9 C
Dehradun
Tuesday, September 26, 2023

शख्स पर हाथी ने बरसाया ऐसा प्यार, इश्क के बोझ तले दबकर घुटने लगा बेचारा

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

इंस्टाग्राम Animals Being Epic पर शेयर वीडियो में बेबी हाथी को एक शख्स पर ऐसा प्यार आया कि वो उसे जमीन पर गिराकर ऊपर लद गया. फिर तो इश्क का बोझ संभालना ऐसा मुश्किल हो गया, जिसका दर्द चेहरे पर झलक पड़ा. फिर तो बड़ी मुश्किल से हाथी के प्यार से जान छूटी.

सोशल मीडिया पर हाथियों के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. असल में जंगली जानवर होने के बावजूद हाथियों की हरकतें लोगों को खूब लुभाती हैं. उनकी शरारतें बेहद क्यूट होती है. इंसानों पर प्यार उड़ेलने और मस्ती करने में भी हाथी पीछे नहीं रहते. लेकिन इस भारी भरकम जानवर का प्यार कभी कभी भारी भी पड़ जाता है. ठीक वैसा ही जैसे वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है.



इंस्टाग्राम Animals Being Epic पर शेयर वीडियो में बेबी एलिफैंट को एक शख्स पर ऐसा प्यार उमड़ा कि वो उसे जमीन पर गिराकर उसके ऊपर लद गया. फिर तो जानवर के इश्क का बोझ संभालना शख्स के लिए मुश्किल हो गया और उसके चेहरे से उसका दर्द झलकने लगा. बेचारा बड़ी मुश्किल से हाथी के प्यार से आजाद होने में सफल रहा.

- Advertisement -

वायरल वीडियो में एक बेबी एलिफैंट लाल टी शर्ट पहने शख्स के ऊपर चढ़ा दिखाई देगा. उसे अचानक शख्स पर ऐसा प्यार आया कि उसे जमीन पर गिराकर ऊपर ही चढ़ गया और प्यार लुटाने लगा. लेकिन मामला प्यार का हो या गुस्से का, भला हाथी के वजन को कौन संभाल सकता है. उस बेचारे के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. हाथी के प्यार का बोझ इतना ज्यादा हो गया की बेचारा बेदम होने लगा. फिर तो चाहकर भी इस प्यार को पचा नहीं पाया. जिसका दर्द शख्स की शक्ल से साफ ज़ाहिर हो रहा था.

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This