21.9 C
Dehradun
Saturday, September 30, 2023

लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी को पद्म दिलवाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करेगी धामी सरकार

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

देहरादून – उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, जो की उत्तराखंड लोकगीत के पहचान के तौर पर भी जाने जातें हैं, धामी सरकार केद्र से अनुरोध करेगी की उन्हें पद्म पुरूस्कार से सम्मानित किया जाये. हम जानतें है की जैसे जैसे प्रदेश के युवा उत्तराखंडी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं वैसे समय में लोकगीत के द्वारा संस्कृति सहेजना काफी जटिल कार्य हो जाता है. आज उत्तराखंड में चुनिन्दा लोकगायक ही मौजूद हैं जिन्हें उँगलियों पर गिना जा सकता है.

आपको बताते चलें की 12 अगस्त को लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी का जन्मदिन था जिस पर सीएम धामी ने दो पोस्ट कार डाली, पहली पोस्ट में लोकगायक को जन्मदिन की बधाई दी गयी वहीँ दूसरी पोस्ट में भी बधाई देते हुए कहा की पद्म पुरूस्कार के लिए केंद्र सरकार को अपनी संस्तुति प्रेषित की जाएगी.

- Advertisement -

सीएम धामी ने कहा कि उनके गीत राज्यवासियों को अपनी परंपराओं से जोड़ने में मददगार रहे हैं और उन्होंने गढ़वाल, कुमाऊं तथा जौनसार सहित पूरे उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य किया है जिससे राज्य की अलग पहचान बनी है। धामी ने नरेंद्र सिंह नेगी के जीवन चरित्र पर आधारित पुस्तक ‘सृजन से साक्षात्कार का विमोचन भी किया।

उन्होंने इस मौके पर नेगी सहित प्रदेश के अन्य लोक संस्कृति के रचनाकारों तथा लोक गायकों जैसे मोहन उप्रेती, गिरीश तिवारी ‘गिरदा’, हीरा सिंह राणा, शमशेर सिंह, जीत सिंह नेगी, चंद्र सिंह राही के जीवन परिचय एवं रचनाओं का अभिलेखीकरण कर उन्हें पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्य सूचना विभाग या संस्कृति विभाग द्वारा किया जायेगा। वहीं, नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि समाज के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का उनका प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उनका सदैव प्रयास रहा है कि अपने प्रदेश में रहकर अपने लोगों की दुश्वारियों और पीड़ा को समाज के सामने ला सकूं।

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This