24.2 C
Dehradun
Tuesday, March 28, 2023

पीएम से की एम्स की मांग, धामी बोले भूमि राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को राज्य से संबंधित अहम मुद्दों के बारे में भी जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य की तैयारियों के बारे में भी पीएम मोदी को अवगत कराया. 1 घंटा 15 मिनिट तक चली इस बैठक में चारधाम और कांवड़ यात्रा पर भी चर्चा हुई.

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीएम पद की शपथ लेने के बाद धामी पहली बार राजधानी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में विकास कार्यों में केंद्र सरकार के सहयोग के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. उधर, पीएम ने मुख्यमंत्री बनने पर धामी को बधाई दी और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास और तेज होगा.

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि केदारनाथ धाम में कुल 108 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से द्वितीय चरण के निर्माण कार्य शुरू किए जाने हैं. उन्होंने पीएम से इन कार्यों के शिलान्यास या वर्चुअली शिलान्यास के लिए समय देने की अपील की. इसके साथ ही धामी ने कहा, केंद्र के सहयोग से राज्य में हेल्थ सेक्टर में सुधार के लिए अहम कदम उठाए गए हैं.

- Advertisement -

एम्स उत्तराखंड, अहम देन है. कोरोना महामारी में इसकी बड़ी भूमिका रही. इतना ही नहीं सीएम धामी ने कुमायूं मंडल में एम्स की स्थापना की मांग की. उन्होंने कहा, राज्य सरकार इसके लिए भूमि उपलब्ध कराएगी.

- Advertisement -
अल्मोड़ा: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर रही हैं।इसका...

Latest News

More Articles Like This