31.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

3 दिन तक करने जा रहे हैं वास, सातवें दौरे पर आज हरिद्वार में फिर अरविंद केजरीवाल

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

उत्तराखंड में आज फिर अरविंद केजरीवाल 3 दिन तक तीर्थ नगरी हरिद्वार से पार्टी के चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल रहे हैं। माना जा रहा है कि केजरीवाल हरिद्वार से पार्टी की घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में सातवें दौरे पर रविवार को हरिद्वार आ रहे हैं और 3 दिन तक तीर्थ नगरी हरिद्वार से पार्टी के चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल रहे हैं। इसी के चलते खबर मिली है कि केजरीवाल हरिद्वार से पार्टी की घोषणा पत्र भी जारी कर सकते हैं।

केजरीवाल इससे पहले उत्तराखंड के दौरे पर तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली, बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी, महिलाओं को ₹1000 सम्मान राशि, मुफ्त तीर्थयात्रा, शहीदों के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता की गारंटी दे चुके हैं। इन गारंटी को पार्टी अपने घोषणापत्र में शामिल करने वालों की गारंटी दे सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि हरिद्वार के तीन दिवसीय दौरे पर केजरीवाल पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी कर सकते हैं।

आम आदमी पार्टी केजरीवाल के दौरे का पूरा जिम्मा उठा रही है उन्होंने हर वह तैयारियां शुरू कर दी हैं जो उनके दौरे से जुड़ी हुई है। उनके दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। केजरीवाल हरिद्वार के एक होटल में मीडिया कॉन्क्लेव में शामिल होंगे उसी के साथ साथ केजरीवाल हरिद्वार से ही प्रदेश की 70 सीटों पर पार्टी के चुनाव प्रचार का फीडबैक भी लेंगे साथ ही अंतिम समय में चुनाव रणनीति को धार देंगे।

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This