20.9 C
Dehradun
Tuesday, September 26, 2023

बड़ा हादसा- खाई में गिरी मैक्स कार, 2 की मौत और 9 हुए घायल

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

उत्तराखंड के चमोली से आज फिर एक बहुत ही दुखद घटना की खबर आई है। चमोली में एक सड़क हादसे में कई लोगो के घायल होने और मौत की खबर सामने आई है। बताते चले कि चमोली जिले की निजमुला घाटी में गाड़ी गांव के समीप एक मैक्स कार अचानक खाई में गिर गई। वाहन पगना से बिरही की ओर जा रहा था तभी अचानक अनियंत्रित होकर मैक्स 200 फिट गहरी खाई में जा गिरा। जैसे ही स्थानीय लोगो को इसकी जानकारी मिली उन्होंने तुरंत रेस्क्यू टीम को संपर्क किया। इस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौक पर ही मौत हो गई।

घायल यात्रियों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में लाया गया जहाँ उनमे से 2 की हालत बहुत ही गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया है। शेष घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है। मृतकों में संजय नेगी उम्र 24 साल और टिकेंद्र राम उम्र 23 हैं । घायलों में बालक सिंह उम्र 26 साल, जसपाल सिंह ( चालक ) उम्र 30 साल, जगदीश सिंह 23 साल, सोहन कुमार 21 साल, मुकेश कुमार 22 वर्ष, राहुल सिंह 22 साल, मनोज सिंह 26 साल, गोपी नेगी 18 साल हैं । गम्भीर रूप से घायल सोहन सिंह और मनोज सिंह को उपचार के लिये हायर सेंटर रैफर किया गया है ।

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This