21.9 C
Dehradun
Saturday, September 30, 2023

अरविंद केजरीवाल ने किया उत्तराखंड में एक और चुनावी वादा, महिलाओं को देंगे हर महीने 1000 रुपये

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनने के बाद 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 दिए जाएंगे। अगर एक परिवार में 5 महिलाएं हैं तो उस परिवार में ₹5000 प्रतिमाह आएंगे।

कुशीनगर में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने यह बात कही है। अरविंद केजरीवाल आगे कहते हैं कि उत्तराखंड का 55 हजार करोड़ों रुपए का बजट है इसमें से 20% भट्टाचार्य की भेंट चढ़ जाता है। यानी करीब 11,000 करोड रुपए नेताओं और ठेकेदार की जेब में चले जाते हैं।

- Advertisement -

इन पैसों को नेता और ठेकेदार स्विस बैंक में भेज देते हैं। लेकिन अब यह पैसा महिलाओं की जेब में जाएगा। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने वाले 11,000 करोड रुपए में से 3,000 करोड़ रुपए महिलाओं को प्रतिमा फ्री देने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।

अरविंद केजरीवाल कहते हैं, मैं हर बार उत्तराखंड आता हूं गारंटी देकर जाता हूं। उन्होंने कहा हमने अपनी पहली गारंटी की उत्तराखंड में लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है दूसरी गारंटी में रोजगार देने का हर बेरोजगार को प्रति माह ₹5000 बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही है। इसी तरह हमें तीसरी गारंटी के तहत अयोध्या, अजमेर शरीफ और करतारपुर साहिब की फ्री तीर्थ यात्रा कराने का वादा किया है और अब चौथी गारंटी दे रहे हैं कि आम आदमी पार्टी 18 साल से ऊपर की हर महिला को प्रतिमाह खाते में ₹1000 भेजने का वादा करती है।

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This