उत्तराखंड 2022 मे विधानसभा चुनाव लगे हुए हैं जिसको देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टी अपने पक्षों को रखते हुए प्रचार कर रही है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 11 दिसंबर को एक बार फिर उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे।
नवीन पिरशाली जो कि आम आदमी के प्रदेश प्रवक्ता है उन्होंने आज पत्रकारों से बातचीत के समय बताया कि अरविंद केजरीवाल अपने पांचवें दौरे पर 11 दिसंबर को राज्य के दौरे पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि उनकी जनसभा होगी जिसमें व प्रदेश की जनता के लिए चौथी बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
11 दिसम्बर को देवभूमि की जनता के लिए बड़ी घोषणा करने काशीपुर पहुँच रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी। pic.twitter.com/L06xj3rIcx
— Aam Aadmi Party Uttarakhand (@AAPUttarakhand) December 7, 2021
नवीन नवीन आगे कहते हैं कि सीएम अरविंद केजरीवाल का दौरा तय होने के बाद पार्टी तैयारियों में जुट जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरे को लेकर पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है और राज्य में आम आदमी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है अन्य पार्टियों को देखते हुए चुनावों में सबसे बेहतर प्रदर्शन करेगी।