21.2 C
Dehradun
Tuesday, September 26, 2023

जुबिन नौटियाल के संग सात फेरे लेने जा रही है एक्ट्रेस निकिता दत्ता

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

हर तरफ बॉलीवुड के मशहूर गायक और उत्तरखंड की आवाज़ जुबिन नौटियाल की शादी की चर्चाए हो रही है। जुबिन के फेंस के लिए यह खबर एक सरप्राइज की भाँती सोशल मीडिया पर फ़ैल रही है जिसको लेकर तमाम सवालों से सोशल मीडिया घिरा हुआ है। आपको जुबिन की होने वाली दुल्हनिया के बारे में बताये तो वह कोई और नहीं कबीर सिंह और द बिग बुल मूवी की फेम रह चुकी मशहूर एक्ट्रेस निकिता दत्ता है। बीते दिनों न‍िक‍िता ने इंस्टाग्राम पर देहरादून से एक फोटो शेयर कर लिखा था कि ‘मै अपनी रूह का थोडा हिस्सा पहाड़ो में छोड़ आई हूँ।’ जिसपर जुबिन नौटियाल ने कमेंट किया था कि ‘तुमने अपना दिल भी यही छोड़ दिया है ना?’ जिसके बाद दोनी की नजदीकियां बढ़ने लगी।

दोनों को कई बार रेस्टुरेंट,एयर पोर्ट पर भी साथ घूमते हुए देखा जा चुका है जिसके चलते उनकी लव रिलेशनशिप की खबरे सामने आने लगी। लेकिन अब जुबिन और निकिता ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है और यहाँ तक कि दोनों के घरवाले भी एक दूसरे के परिवार से मुलाक़ात कर चुके है और शादी की तैयारिया भी शुरू हो चुकी है।

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This